mp news: बारिश का सीजन शुरू होते ही सांपों के निकलने और सर्पदंश की घटनाएं लगातार सामने आने लगी हैं। मध्यप्रदेश के शाजापुर में भी एक स्कूल में बच्चों से भरी क्लास में कोबरा सांप निकलने की घटना सामने आई है। राहत की बात ये है कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और वक्त पर पहुंचकर स्नेक कैचर ने उसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। बच्चों से भरी क्लास में कोबरा एक टेबिल पर बैठा हुआ था।
शाजापुर जिले के ग्राम भदौनी के सरकारी प्राथमिक स्कूल में शनिवार को एक कोबरा सांप दिखाई दिया। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच कक्षा में पढ़ाई चल रही थी। टीचर मोहम्मद मुज़म्मिल सिद्दीक़ी बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान एक कोबरा सांप क्लास रूम में टेबिल पर बैठा नजर आया। टीचर ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित कक्षा से बाहर निकाल दिया और स्नेक कैचर जितेंद्र मालवीय को फोन पर सूचना दी।
स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
क्लास रूम में कोबरा निकलने की खबर लगते ही स्नेक कैचर जितेन्द्र मालवीय कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। स्नैक कैचर मालवीय ने अपनी विशेषज्ञता से कोबरा को पकड़कर एक कैन में सुरक्षित बंद किया और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर ले छोड़ दिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि कक्षा में बच्चों की मौजूदगी के बावजूद कोबरा एक ही जगह पर स्थिर रहा जिसके कारण कोई घटना नहीं हुई।
Hindi News / Shajapur / एमपी में बच्चों से भरी क्लास में पढ़ा रहे थे टीचर तभी टेबिल पर बैठा दिखा कोबरा..