scriptमैहर मंदिर में फर्जी बम धमाके का मामला, दीपांशु गुप्ता निकला फेक वीडियो का रचनाकार, वजह कर देगी हैरान | Maihar Mata Mandir fake bomb blast Case Dipanshu Gupta arrested as fake video creator | Patrika News
सतना

मैहर मंदिर में फर्जी बम धमाके का मामला, दीपांशु गुप्ता निकला फेक वीडियो का रचनाकार, वजह कर देगी हैरान

Maihar Mata Mandir : प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर में बम धमाके के फर्जी वायरल वीडियो के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने मामले में दीपांशु गुप्ता नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है।

सतनाJul 20, 2025 / 09:53 am

Faiz

Maihar Mata Mandir

दीपांशु गुप्ता निकला मैहर माता मंदिर के फेक बम ब्लास्ट वीडियो का रचनाकार (Photo Source- viral Video Screenshot)

Maihar Mata Mandir : मध्य प्रदेश के सतना जिले से अलग होकर बने मैहर जिले के प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर में बम धमाके के फर्जी वायरल वीडियो के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 16 जुलाई 2025 का बताकर वायरल किये गए वीडियो में मंदिर के अंदर आतंकवादी हमला होने का दावा किया गया था। फिलहाल, अब इस मामले में पुलिस ने फर्जी वीडियो बनाकर भ्रामकता फैलाने और वीडियो के जरिए देश का माहौल बिगाड़ने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, पकड़ा गया लड़का एमपी के ही सीधी जिले का रहने वाला है।
मैहर के मां शारदा देवी धाम को बम से उड़ाने का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान सीधी जिले के मझौली थाना इलाके के ग्राम पोड़ी में रहने वाले 19 वर्षीय दीपांशु गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, इधर पुलिस का कहना है कि, उसने फॉलोवर्स और लाइक बढ़ाने के चक्कर में फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

साइबर सेल ने इस तरह दबोचा

बता दें कि, मामला सामने आने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल इसकी जांच साइबर सेल को सौंपी थी। वायरल वीडियो से जुड़े सोशल मीडिया आईडी की यूआरएल लिंक के जरिए लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दीपांशु गुप्ता ने स्वीकार किया कि उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से वीडियो बनाया था। उसने मां शारदा मंदिर की एक तस्वीर को एडिट कर भ्रामक रूप में सोशल मीडिया पर शेयर किया, ताकि उसके फॉलोवर्स, लाइक्स और शेयर बढ़ जाएं।

कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा

Maihar Mata Mandir
दीपांशु गुप्ता निकला मैहर माता मंदिर के फेक बम ब्लास्ट वीडियो का रचनाकार (Photo Source- Patrika)
मैहर सीएसपी महेंद्र सिंह क अनुसार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसपर अपराध पंजीबद्ध कर जांच की गई। जांच में सामने आया कि, सीधी जिले में रहने वाला दीपांशु गुप्ता ने वीडियो सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। जिसके बाद उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि, उसने ही एआई की मदद से मां शारदा मंदिर में ब्लास्ट का फर्जी वीडियो बनाया था और लापरवाही पूर्वक और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए ऐसी हरकत की थी। फिलहाल, पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

हिंदू संगठन ने की थी कड़ी कार्रवाई की मांग

हालांकि, इस मामले में फर्जी वीडियो बनाकर भ्रामकता फैलाने वाले आरोपी के पकड़े जाने से पहले मैहर ही नहीं, बल्कि देशभर के हिंदू समुदाय में खासा नाराजगी देखी गई। मां शारदा मंदिर ट्रस्ट ने इस घटना को धर्मस्थल के खिलाफ डिजिटल हमला करार दिया था। साथ ही, उसे तलाश कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसी के चलते प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल को जांच के आदेश दिए थे। वहीं, क्षेत्र में फर्जी और भड़काऊ वीडियो के वायरल होने पर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा था। इस साजिश के खिलाफ बजरंगी सेना प्रमुख महेश तिवारी और समस्या समाधान समिति अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने मैहर थाने में ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। फिलहाल, युवक के पकड़े जाने के बाद अबतक किसी संगठन की ओर से न तो कोई प्रतिक्रिया सामने आई है और न ही अबतक कोई एफआईआर दर्ज हुई है।

Hindi News / Satna / मैहर मंदिर में फर्जी बम धमाके का मामला, दीपांशु गुप्ता निकला फेक वीडियो का रचनाकार, वजह कर देगी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो