विधायक ने कहा कि “500 साल पुराने गड़े मुर्दे क्यों उखाड़े जा रहे हैं? आज के बच्चों को नफरत नहीं, देश के निर्माण में योगदान देने वाले नेताओं की प्रेरणा की जरूरत है।”
योगी सरकार पर निशाना, बोले- अपराध और महंगाई चरम पर
संभल के मियां सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि प्रदेश में अपराध, बलात्कार और महंगाई जैसे मुद्दे चरम पर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री चुप हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “योगी सरकार सिर्फ इतिहास के नाम पर नफरत फैलाकर वर्तमान समस्याओं से ध्यान भटका रही है।”
शिक्षा का मकसद भाईचारा बढ़ाना होना चाहिए
सपा विधायक ने यह भी कहा कि शिक्षा का उद्देश्य समाज में भाईचारा और एकता बढ़ाना होना चाहिए, लेकिन सरकार पाठ्यक्रम में बदलाव कर बच्चों के बीच नफरत का बीज बो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि पाठ्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब अंबेडकर, सरदार पटेल, राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं की शिक्षाओं को शामिल किया जाए।
बच्चों को मिलनी चाहिए अच्छी शिक्षा और योग्य शिक्षक
विधायक ने कहा कि सरकार को किताबों की सामग्री पर ध्यान देने की बजाय बच्चों को बेहतर शिक्षा और योग्य शिक्षक उपलब्ध कराने पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो देश का सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो जाएगा।