टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उड़कर दूर गिरे दोनों कांवड़िये
मृतकों की पहचान सुरेश (26) निवासी गांव शाहजहानाबाद, थाना रजपुरा और अरविंद (30) निवासी गांव चकरपुर, थाना कैलादेवी के रूप में हुई है। शुक्रवार को दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से कांवड़ जल लेकर लौट रहे थे। रास्ते में चंडी पुल के पास उनकी बाइक एक तेज रफ्तार वाहन से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरे।
सिर में गंभीर चोट, अस्पताल ले जाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी
हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं, खासकर सिर में गहरी चोट लगी। मौके पर पहुंची हरिद्वार पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल भिजवाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम, नम आंखों से हुआ अंतिम संस्कार
हरिद्वार पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शनिवार को शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गमगीन माहौल में दोनों कांवड़ियों का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
सावन के दूसरे सोमवार को जल चढ़ाने की थी योजना
बताया जा रहा है कि दोनों युवक सावन के दूसरे सोमवार को अपने-अपने गांव के मंदिर में जल चढ़ाने की योजना बनाकर निकले थे, लेकिन किसे पता था कि ये यात्रा उनकी आखिरी साबित होगी।