ग्रामीणों को मिला शव, पुलिस व परिजनों को दी सूचना
सुबह के समय जब ग्रामीणों ने शेड में लटका शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शराब की लत ने छीना सब कुछ, अकेले रहकर काट रहा था जीवन
परिजनों ने बताया कि अतर सिंह को शराब की बुरी लत थी। उसने अपनी जमीन तक बेच दी थी और अकेले रहकर जीवन यापन कर रहा था। कभी-कभी मजदूरी या ड्राइवरी करके अपना गुजारा करता था। चाचा राम रतन सिंह ने बताया कि अतर सिंह नशे के चलते पूरी तरह बर्बाद हो चुका था और मानसिक रूप से बेहद परेशान था।
आत्महत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी पर कोई शिकायत या आरोप नहीं लगाया गया है। घटना के बाद से गांव में चर्चाओं का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।