प्राथमिक स्कूल रसीलपुर में 1, भोजपुर 2, रुपउ 2, खितोसा 2, मुरयाना 4, तजपुरा 2 और एरन 3 बच्चे हैं। मंडीबामोरा क्षेत्र के स्कूलों में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। शिक्षकों की मनमानी पर नहीं लग पा रही रोक
ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ शिक्षक मनमर्जी से स्कूल पहुंचते हैं और अध्यापन कार्य भी ठीक से नहीं कराते हैं, इसका असर परीक्षा परिणाम पर आता है। शिक्षा का स्तर गिरने से अभिभावक बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाना नहीं चाहते हैं। बच्चों को शासन की मध्याह्न भोजन योजना, गणवेश, साइकिल आदि योजनाएं भी लुभा नहीं पा रही हैं।
कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों के संबंध में शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा। दर्ज संख्या बढ़ाने शिक्षक घर-घर सर्वे भी कर रहे हैं। यदि स्कूल में बच्चे नहीं हैं, तो शिक्षक को दूसरे स्कूल में संकुल प्राचार्य अटैच कर सकते हैं।
जीके मिश्रा, डीपीएस, सागर
स्कूल दर्ज संख्या
पीएस भोजपुर 2
जोध 14
हरिजनटोला निवोदा 10
कचनौदा 9
कलरावनी 16 2
रैयतवारी 18
कठाई 18
खमउखेड़ी 12
हींगटी 14
केथनी 5
रामपुर 17
रुपउ 2
शब्दा 11
आमखेड़ा 14 2
बलारखेड़ी 5 0
खितोसा 2
मुरयाना 4
सलीता 14
सोनचर 9
तजपुरा 2
उमरिया 0
बरौदिया एरन 3
भापसोन 14
इटैया 5
जाउखेड़ी 13
कजरई 6
मूडरी 6
निवोदिया 19 2
पहलेजपुर 12 1
रसीलपुर 1 1
साथनी 9
मुहांसा करोंदा 14
परासरी 19
आगासौद 12
एमएस जुगपुरा 9