script35 स्कूलों की दर्ज संख्या हुई 20 से कम, उमरिया स्कूल में नहीं एक भी बच्चा | The number of registered students in 35 schools has reduced to less than 20, there is not even a single student in Umaria school | Patrika News
सागर

35 स्कूलों की दर्ज संख्या हुई 20 से कम, उमरिया स्कूल में नहीं एक भी बच्चा

दर्ज संख्या बढ़ाने के लिए सिर्फ कागजों में हो रहा प्रयास, साल दर साल बिगड़ रही स्थिति

सागरJul 20, 2025 / 11:58 am

sachendra tiwari

The number of registered students in 35 schools has reduced to less than 20, there is not even a single student in Umaria school

जनपद शिक्षा केन्द्र बीना

बीना. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की स्थिति साल दर साल दयनीय होती जा रही है। ग्रामीण बच्चों को प्रवेश दिलाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे ब्लॉक के 35 स्कूलों में दर्ज संख्या बीस से कम हो गई है और कुछ में ताले डालने की नौबत आ गई है। एक स्कूल तो ऐसा हैं, जहां सिर्फ एक बच्चा ही दर्ज है। जबकि निजी स्कूलों में संख्या बढ़ रही है।
जनपद शिक्षा केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक में शासकीय प्राथमिक स्कूल 110 और माध्यमिक 70 हैं, जिसमें 34 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं, जहां बच्चों की संख्या में 20 से कम हो गई है। ब्लॉक का उमरिया स्कूल ऐसा है, जिसमें एक भी बच्चा नहीं है और एक शिक्षक यहां पदस्थ, लेकिन इस शिक्षक को दूसरे स्कूल में अटैच नहीं किया जा रहा है। जबकि मुहांसा करोंदा स्कूल ऐसा हैं, जहां 14 बच्चे हैं और शिक्षक एक भी नहीं है, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। दर्ज संख्या कम होने की स्थिति इसी वर्ष नहीं बनी है, बल्कि पिछले कई वर्षों इसमें कमी आ रही है, लेकिन उपस्थिति बढ़ाने कोई प्रयास नहीं हुए। प्रवेश दिलाने के नाम पर अभियान तो चलाए जाते हैं, लेकिन यह सिर्फ कागजों तक सीमित रहते हैं।
रसीलपुर में एक बच्चा
प्राथमिक स्कूल रसीलपुर में 1, भोजपुर 2, रुपउ 2, खितोसा 2, मुरयाना 4, तजपुरा 2 और एरन 3 बच्चे हैं। मंडीबामोरा क्षेत्र के स्कूलों में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है।

शिक्षकों की मनमानी पर नहीं लग पा रही रोक
ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ शिक्षक मनमर्जी से स्कूल पहुंचते हैं और अध्यापन कार्य भी ठीक से नहीं कराते हैं, इसका असर परीक्षा परिणाम पर आता है। शिक्षा का स्तर गिरने से अभिभावक बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाना नहीं चाहते हैं। बच्चों को शासन की मध्याह्न भोजन योजना, गणवेश, साइकिल आदि योजनाएं भी लुभा नहीं पा रही हैं।
शासन स्तर से लिया जाएगा निर्णय
कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों के संबंध में शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा। दर्ज संख्या बढ़ाने शिक्षक घर-घर सर्वे भी कर रहे हैं। यदि स्कूल में बच्चे नहीं हैं, तो शिक्षक को दूसरे स्कूल में संकुल प्राचार्य अटैच कर सकते हैं।
जीके मिश्रा, डीपीएस, सागर
फैक्ट फाइल
स्कूल दर्ज संख्या
पीएस भोजपुर 2
जोध 14
हरिजनटोला निवोदा 10
कचनौदा 9
कलरावनी 16 2
रैयतवारी 18
कठाई 18
खमउखेड़ी 12
हींगटी 14
केथनी 5
रामपुर 17
रुपउ 2
शब्दा 11
आमखेड़ा 14 2
बलारखेड़ी 5 0
खितोसा 2
मुरयाना 4
सलीता 14
सोनचर 9
तजपुरा 2
उमरिया 0
बरौदिया एरन 3
भापसोन 14
इटैया 5
जाउखेड़ी 13
कजरई 6
मूडरी 6
निवोदिया 19 2
पहलेजपुर 12 1
रसीलपुर 1 1
साथनी 9
मुहांसा करोंदा 14
परासरी 19
आगासौद 12
एमएस जुगपुरा 9

Hindi News / Sagar / 35 स्कूलों की दर्ज संख्या हुई 20 से कम, उमरिया स्कूल में नहीं एक भी बच्चा

ट्रेंडिंग वीडियो