जुलाई में 356 मिमी बारिश शहर में मानसून की सीजन की अब तक कुल बारिश 493.7 मिमी दर्ज की गई। सीजन में जून माह में 137 मिमी और जुलाई में 356 मिमी बारिश हुई। जुलाई के पहले सप्ताह में शहर में झमाझम बारिश हुई। दूसरे सप्ताह में बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन तीसरे सप्ताह में बारिश का दौर थम सा गया है। दिनभर बादल छाए रहने के बाद हल्की बारिश हुई। जिससे मौसम में उमस बढ़ गई है। लोग अब झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में सागर जिले के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है
जिले में हुई 583 मिमी बारिश मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब तक 581 मिमी बारिश हो चुकी है। अब तक हुई बारिश से जिले की सामान्य बारिश का 47 प्रतिशत कोटा पूरा हो गया है। जबकि पिछले साल 19 जुलाई तक 274.0 मिमी औसत बारिश हुई थी। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी (48.4 इंच) है। वहीं पिछले 24 घंटों में जिले में 23.0 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।पिछले 24 घंटे में हुई बारिशसागर – 0.2जैसीनगर – 0.0राहतगढ़ – 0.0बीना – 21.4खुरई – 0.0मालथौन – 2.0बंडा – 0.0शाहगढ़ – 0.0गढ़ाकोटा – 0.0रहली – 0.0देवरी – 0.0केसली – 0.0(नोट- बारिश के आंकड़़े मिमी में है)