scriptयात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत 17 गंभीर, हादसे के बाद मची चीख-पुकार | passengers bus overturned 1 dead 17 injured screaming and shouting after Road Accident | Patrika News
सागर

यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत 17 गंभीर, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

Road Accident : जिले के शाहगढ़ थाना इलाके की हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाली साठिया घाटी के पास शुक्रवार रात को एक यात्री बस पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हैं।

सागरJul 19, 2025 / 12:49 pm

Faiz

Road Accident

बस पलटी, 1 की मौत 17 गंभीर (Photo Source- Patrika)

Road Accident : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी ताजा बानगी देखने को मिली सागर जिले के शाहगढ़ थाना इलाके में, जहां हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाली साठिया घाटी के पास शुक्रवार रात को एक यात्री बस पलट गई। हादसे के वक्त बस में कुल 18 यात्री सवार थे। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य 17 घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस क्रमांक-MP 21 P 0786 सिंग ट्रेवल्स की थी। शुक्रवार रात ये बस छतरपुर से यात्रियों को लेकर दमोह जा रही थी। हीरापुर के पास साठिया घाटी पर अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही हीरापुर चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में एक की मौत, एक का हाथ कटा

Road Accident
बस पलटी, 1 की मौत 17 गंभीर (Photo Source- Patrika)
हादसे में बटियागढ़ में रहने वाले 30 वर्षीय दामोदर सिंह की मौत हो गई है। वहीं, दमोह में रहने वाली रमा असाटी का हाथ कट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, अन्य घायल यात्रियों का भी इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

Hindi News / Sagar / यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत 17 गंभीर, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो