scriptCG News: करंट की चपेट में आकर स्कूली बच्चे की मौत, गांव में मातम का माहौल | School child dies after being electrocuted, mourning | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: करंट की चपेट में आकर स्कूली बच्चे की मौत, गांव में मातम का माहौल

CG News: खेत में झटका तार में करंट फैलाने वाले किसान के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घोटिया निवासी दीपेश हिड़को स्कूल से लौटने के बाद घर के पीछे खेत की ओर गया था।

राजनंदगांवJul 19, 2025 / 07:56 am

Love Sonkar

CG News: करंट की चपेट में आकर स्कूली बच्चे की मौत, गांव में मातम का माहौल

करंट लगने से स्कूली बच्चे की की मौत (Photo Patrika)

CG News: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के घोटिया गांव में करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय छात्र दीपेश पिता बिजनाथ हिड़को की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
खेत में झटका तार में करंट फैलाने वाले किसान के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घोटिया निवासी दीपेश हिड़को स्कूल से लौटने के बाद घर के पीछे खेत की ओर गया था। वह एक किसान द्वारा तार में फैलाए करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मामले की शिकायत के बाद विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी भी जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शिरीष मिलिंद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कनिष्ठ अभियंता को मौके पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय टीम ने आज घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ईश्वर धु्रव ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अवैध विद्युत आपूर्ति, लापरवाही तथा मौत के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह दर्दनाक हादसा न सिर्फ विद्युत सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी रेखांकित करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता और निगरानी की कितनी सख्त जरूरत है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: करंट की चपेट में आकर स्कूली बच्चे की मौत, गांव में मातम का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो