scriptCG News: मोहड़ गोलीकांड को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन करेगी बसंतपुर थाने का घेराव, जानें | On July 24, Congress will gherao Basantpur police station over Mohad firing incident | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: मोहड़ गोलीकांड को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन करेगी बसंतपुर थाने का घेराव, जानें

Rajnandgaon News: मोहड़ वार्ड 49 में रेत माफियाओं द्वारा ग्रामीणों से मारपीट व उन पर गोली चलाने के मामले में मुख्य आरोपी माने जा रहे संजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस 24 जुलाई गुरुवार को बसंतपुर थाने का घेराव करेगी।

राजनंदगांवJul 23, 2025 / 02:18 pm

Khyati Parihar

Congress

फाइल फोटो पत्रिका

CG News: राजनांदगांव शहर के मोहड़ वार्ड 49 में रेत माफियाओं द्वारा ग्रामीणों से मारपीट व उन पर गोली चलाने के मामले में मुख्य आरोपी माने जा रहे संजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस 24 जुलाई गुरुवार को बसंतपुर थाने का घेराव करेगी। 11 जून को वहां अवैध रूप से रेत की हो रही निकासी का विरोध कर रहे ग्रामीणों के साथ रेत माफियाओं ने जमकर मारपीट कर दी थी। दो कार में पहुंचे एमपी क्षेत्र के रेत माफियाओं ने इस दौरान 5-7 राउंड फायरिंग भी की थी।
रेत तस्करी के दौरान जिले में पहली बार हुई इस अपराधिक घटना हुए लगभग एक से डेढ़ माह बीत चुका है, किन्तु अब मामले में मुख्य आरोपी माने जा रहे अभाविप नेता संजय सिंह की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसे लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में 24 जुलाई को बसंतपुर थाने का घेराव किया जाएगा। इस संबंध में छाबड़ा ने कहा कि जब तक मुख्य सरगना की गिरफ्तारी नहीं होगी, प्रदर्शन जारी रहेगा।

8 दिनों का दिए थे अल्टीमेट

बता दें कि इस पूरे मामले की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस ने विधायकों की एक टीम गठित की थी। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी गांव का दौरा करते हुए पुलिस प्रशासन को 8 दिनों के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: मोहड़ गोलीकांड को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन करेगी बसंतपुर थाने का घेराव, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो