scriptनहीं सुधर रहे लोग… जान जोखिम में डालकर पार कर रहे पटरी, 6 माह में 800 लोगों पर हुई कार्रवाई | People are not improving... Action taken against | Patrika News
रायपुर

नहीं सुधर रहे लोग… जान जोखिम में डालकर पार कर रहे पटरी, 6 माह में 800 लोगों पर हुई कार्रवाई

CG Railway: रायपुर में रेलवे स्टेशन रायपुर पर कार्रवाई के बाद भी यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी पार कर रहे हैं। रेलवे पटरी पार करना दंडनीय अपराध है।

रायपुरJul 19, 2025 / 02:57 pm

Shradha Jaiswal

जान जोखिम में डालकर पार कर रहे पटरी(photo-unsplash)

जान जोखिम में डालकर पार कर रहे पटरी(photo-unsplash)

CG Railway: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रेलवे स्टेशन रायपुर पर कार्रवाई के बाद भी यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी पार कर रहे हैं। यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए फुट ओवरब्रिज का उपयोग करने की बजाय पटरी को पार करना उचित समझ रहे हैं।
रेलवे पटरी पार करना दंडनीय अपराध है। इसके लिए आरपीएफ द्वारा पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जाता है। यहां 500 रुपए का जुर्माना या जेल भी भेजा जा सकता है। इसके बाद भी यात्री परिवार के साथ भी बिना डर के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

CG Railway: 500 रुपए जुर्माने या जेल का भी है प्रावधान

रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 200 ट्रेंने अप-डाउन की निकलती हैं। इसके अलावा मालगाड़ियां का दबाव भी ज्यादा रहता है। रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए पैदल पुल बनाए गए हैं। इसके बाद भी कई यात्री इनका उपयोग करने के बजाए पटरी पार करना ही उचित समझ रहे हैं। कई तो परिवार के साथ भी पटरी पार करने से नहीं हिचक रहे हैं। वहीं ट्रेनों और स्टेशनों पर सामान बेचने वाले वेंडर्स भी पटरी पार करते हैँ।

बिना डर के नियमों का कर रहे हैं उल्लंघन

विगत छह माह में आरपीएफ ने पटरी पार करने वाले 800 यात्रियों पर कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। इसके साथ ही आरपीएफ द्वारा लगातार यात्रियों का समझाइश भी दी जा रही है। यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे द्वारा स्टेशन पर पोस्टर भी लगाए गए हैं। इसके बाद भी कई यात्री बिना हिचक पटरी पार कर लेते हैँ।
एक प्लेटफार्म से दूसरे में जाने के लिए सुविधा स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए 4 फुट ओवर ब्रिज भी बनाए गए हैं। इसके बावजूद हर दिन यात्री अपनी जान को जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करते हैं। प्लेटफार्म-1 के दुर्ग छोर की ओर से यात्री प्लेटफार्म-2 पर जाने के लिए पटरी पार करते हैं। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग यात्री तक शामिल हैँ।

Hindi News / Raipur / नहीं सुधर रहे लोग… जान जोखिम में डालकर पार कर रहे पटरी, 6 माह में 800 लोगों पर हुई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो