घटना का खुलासा तब हुआ, जब भुखन काम पर नहीं पहुंचे। वह गांव में एक व्यक्ति के
खेत में मजदूरी किया करते थे। उन्हें देखने जब खेत मालिक उनके घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पर गांव वालों को बुलाया गया। दरवाजा तोड़ा गया। घर के अंदर दोनों के खून से लथपथ शव पड़े मिले। भुखन का शव कमरे में और रूखमनी का शव दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ा मिला।
Double Murder Case: हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना मिलते ही ग्राम सरपंच ने अभनपुर पुलिस को जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेन्द्र सिंह, एएसपी और सीएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जांच के लिए एफएसएल यूनिट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। पूरे घर और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी को घटना की संभावित वजह मान रही है। पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव के अंतिम छोर में रहने वाले सीधे-सादे बुजुर्ग दंपती की हत्या से पूरे बिरोदा गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुर्रा व घोंट में चाकूबाजी, चार आरोपी भेजे गए जेल
Double Murder Case: नवापारा-राजिम. थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम कुर्रा और ग्राम घोंट में हुई दो अलग-अलग चाकूबाजी की घटनाओं में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पहली घटना ग्राम कुर्रा
महामाया चौक की है। इसमें धारा 296, 115(2), 118(1), 3(5) के अंतर्गत हरीश ध्रुव (21 वर्ष) और योगेश साहू को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी घटना घोंट गांव में हुई। इसमें धारा 296, 351(2), 118(1), 3(5) में भागवत सोनवानी (23 वर्ष) और मोहन सोनवानी सोनवानी को पकड़ा गया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने सभी को हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस इन मामलों की जांच आगे बढ़ा रही है।