scriptCG News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज पर लगे ये बड़े आरोप, थाने में की गई शिकायत, मचा हड़कंप | CG News: These big allegations were made against the state Congress president Baij, complaint was made in the police station | Patrika News
रायपुर

CG News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज पर लगे ये बड़े आरोप, थाने में की गई शिकायत, मचा हड़कंप

CG News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज की मुश्किलें बढ़ सकती है। बीजेपी ने झूठ बोलकर प्रदेश में भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।

रायपुरJul 17, 2025 / 12:17 pm

चंदू निर्मलकर

deepak baij

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ( File Photo)

CG News: भाजपा के सोशल मीडिया व नमो ऐप सेल ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ जग खरीदी को लेकर झूठ बोलकर प्रदेश में भ्रम फैलाने के लिए विधि समत कानूनी कार्रवाई करने की मांग है। सेल की ओर से इसे लेकर सिविल लाइन पुलिस थाना में आवेदन सौंपा गया।

CG News: फैलाई भ्रामक जानकारी

भाजपा सोशल मीडिया व नमो ऐप सेल के प्रदेश सह संयोजक मितुल कोठारी ने बताया कि पुलिस को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय कांग्रेस, छत्तीसगढ़ कांग्रेस और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने 15 और 16 जुलाई को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाटर जग की खरीदी के नाम पर भ्रामक जानकारी फैलाई।

सीएम के चेहरे को धूमिल करने का प्रयास

साथ ही कांग्रेस द्वारा अपने सोशल मीडिया पोस्ट कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि वाटर जग के नाम पर न ही कोई खरीदी हुई और न ही कोई भुगतान हुआ है। इधर प्रदेश कांग्रेस द्वारा मुयमंत्री साय के लिए जनजातीय सीएम का कमीशन शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से गलत है। पत्र में इस मामले में उक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं इसे संचालित करने वाले व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Hindi News / Raipur / CG News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज पर लगे ये बड़े आरोप, थाने में की गई शिकायत, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो