scriptUP TGT 2025: 21-22 जुलाई को होगी परीक्षा या नहीं? जानिए शिक्षा सेवा चयन आयोग का जवाब | UP TGT exam date unclear aspirants still waiting for official announcement | Patrika News
प्रयागराज

UP TGT 2025: 21-22 जुलाई को होगी परीक्षा या नहीं? जानिए शिक्षा सेवा चयन आयोग का जवाब

उत्तर प्रदेश में 2022 की टीजीटी भर्ती परीक्षा को लेकर शिक्षा सेवा चयन आयोग अब तक स्पष्ट नहीं है। पहले परीक्षा की तारीख 21-22 जुलाई बताई गई थी, बाद में अधिकारियों ने 30-31 जुलाई का सुझाव दिया। लेकिन अब तक न कोई आधिकारिक सूचना आई है और न ही एडमिट कार्ड जारी हुए हैं।

प्रयागराजJul 18, 2025 / 10:44 pm

Krishna Rai

UP TGT Exam 2025

UP TGT Exam 2025

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक से लेकर एडेड माध्यमिक और अल्पसंख्यक कॉलेजों सहित कई संस्थानों में शिक्षक भर्तियों के लिए गठित शिक्षा सेवा चयन आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। साल 2022 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आयोग की चुप्पी ने लाखों अभ्यर्थियों को असमंजस में डाल दिया है।

अब तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई 

शुरुआत में आयोग की ओर से TGT परीक्षा की तारीख 21 और 22 जुलाई 2025 घोषित की गई थी। लेकिन बीते महीने प्रतियोगियों के प्रदर्शन के दौरान परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने मौखिक रूप से यह जानकारी दी थी कि परीक्षा 30 और 31 जुलाई को कराई जाएगी। इसके बावजूद अभी तक आयोग की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

अब तक जारी नहीं हुए एडमिट कार्ड

अब परीक्षा में महज कुछ दिन शेष रह गए हैं, लेकिन न तो एडमिट कार्ड जारी हुए हैं, और न ही परीक्षा टालने की कोई सूचना दी गई है। ऐसे में 8.64 लाख से अधिक अभ्यर्थी, जिन्होंने वर्ष 2022 में 3539 पदों के लिए आवेदन किया था, बेहद परेशान और नाराज़ हैं।

 दो बार टल चुका है परीक्षा का डेट

इससे पहले भी आयोग दो बार परीक्षा की तारीख टाल चुका है, लेकिन किसी तय कार्यक्रम के तहत अब तक परीक्षा नहीं कराई गई। हालात यह हैं कि परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची तक ज़िलों से नहीं मांगी गई है, जिससे यह भी स्पष्ट होता है कि 30-31 जुलाई को भी परीक्षा होने की संभावना बेहद कम है।
इस अनिश्चितता और लापरवाही के चलते प्रतियोगी आयोग के कार्यालय के बाहर कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। वे मांग कर रहे हैं कि या तो परीक्षा की तिथि लिखित रूप में स्पष्ट की जाए या नई तारीख घोषित की जाए, ताकि वे तैयारी और यात्रा की योजना बना सकें।

Hindi News / Prayagraj / UP TGT 2025: 21-22 जुलाई को होगी परीक्षा या नहीं? जानिए शिक्षा सेवा चयन आयोग का जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो