गरीबों को दिलाया सम्मान
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है। इसके पीछे आप सभी बड़ी ताकत है। माताएं और बहनों का आशीर्वाद हैं। पीएम मोदी ने महिलाओं से सीधा संवाद के अंदाज में कहा कि याद करिए जब आपके पास 10 रुपया भी होता था तो छुपाकर रखना पड़ता था। ना बैंकों में खाता हुआ करता था और ना ही आपको कोई बैंकों में घुसने दिया करता था। लेकिन, हमने गरीब के स्वाभिमान के लिए बैंक का दरवाजा गरीब के लिए खोलवा दिया। इसके लिए हमने अभियान चलाया और खाते खुलवाया। अब योजनाओं का पैसा इन खातों में भेज रहा रहा हूं।
कांग्रेस ने भी बिहार को कुछ नहीं दिया
रैली के दौरान पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर भी बिहार को मिलने वाले फंड की चर्चा कर के किया। यूपीए के दस साल में बिहार को बस 2 लाख करोड़ के आसपास मिला था। बिहार से ये लोग बदला ले रहे थे। लेकिन, जब आपने 2014 में मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने बिहार से उस बदला लेने वाली राजनीति को खत्म कर दिया। एनडीए में विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कई गुना ज्यादा है। कांग्रेस और आरजेडी के मुकाबले बिहार को केंद्र की एनडीए सरकार ने ज्यादा पैसा दिया है।