इन छह जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कैमुर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा,जमुई जिला में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। इन जिलों में ठनका गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने यहां पर रहने वाले लोगों को बारिश में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
वज्रपात से 35 लोगों की मौत
बिहार में पिछले तीन दिनों में ठनका गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील किया है कि मौसम बिगड़ने पर अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। खुले में बेवजह नहीं निकलें। पेड़ के नीचे शरण लेने से बचें। मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटे के दौरान राज्य भर के अनेक जगहों पर तीव्र मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी किया है। वहीं अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, कैमूर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के कई इलाकों में हल्की बारिश को लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया गया है।
मधुबनी में तापमान रहा सबसे ज्यादा
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मधुबनी में सबसे अधिक तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि बेगूसराय (36.7°C), दरभंगा (36.6°C), सुपौल (36.8°C) जैसे जिलों में भी तापमान अधिक रहा। वहीं राजधानी पटना में तापमान 35.6°C रहा, जो औसत से थोड़ा अधिक है। तापमान में सबसे अधिक वृद्धि ज़िरादेई (4.7°C ↑) और दरभंगा (1.6°C ↑) में दर्ज की गई। गया और सासाराम में तापमान में हल्की गिरावट हुई है।