scriptBihar Free Bijli: जुलाई या अगस्त बिहार में किस महीने का बिल आयेगा कम? किसे मिलेगी फ्री में बिजली, जानिए डिटेल.. | Bihar Free Bijli 125 units know when the consumers have to pay less Bijli bill | Patrika News
पटना

Bihar Free Bijli: जुलाई या अगस्त बिहार में किस महीने का बिल आयेगा कम? किसे मिलेगी फ्री में बिजली, जानिए डिटेल..

Bihar Free Bijli सरकार ने बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। शुक्रवार को इसपर कैबिनट की भी मुहर लग गई। आपके टोटल बिजली बिल में 125 यूनिट के बाद का बिल कैसे बनेगा और सब्सिडी का क्या होगा?

पटनाJul 18, 2025 / 11:29 pm

Rajesh Kumar ojha

Bihar Free Bijli

पत्रकारों से बात करते ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव । फोटो -आईपीआरडी

Bihar Free Bijli बिहार सरकार सभी बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त देने की घोषणा को आज अमलीजामा पहना दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस विशेष कैबिनेट में बिजली से संबंधित सिर्फ इसी एक एजेंडे को पेश किया गया, जिस पर मुहर लगी। इससे जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह नई व्यवस्था 1 अगस्त 2025 से लागू होगी। यानी जुलाई महीने के बिजली के बिल पर यह पूर्ण अनुदानित बिजली का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।

किसे मिलेगी फ्री में बिजली

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 1 करोड़ 86 लाख 60 हजार है। इनमें 125 यूनिट तक बिजली की मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 67 लाख 94 हजार है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 90 प्रतिशत है। इन उपभोक्ताओं को अब बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। इससे अधिक यानी 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने पर बिजली पर पहले से लागू टैरिफ के हिसाब से बिजली का बिल देना होगा।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3797 करोड़ अतिरिक्त खर्च

इसको लेकर मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के विस्तारीकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अतिरिक्त रुपये 3797 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस वर्ष 19 हजार 792 करोड़ रुपये के वित्तीय भार का वहन राज्य सरकार को करना पड़ेगा। अगले वित्तीय वर्ष से यह राशि बढ़ती जाएगी।

सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए कितना मिलेगा अनुदान

कैबिनेट में लिए निर्णय के अनुसार, इसके साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को पूर्ण वित्तीय सहायता एवं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की भी स्वीकृति दी गई है। साथ ही यह वितरण कंपनियों की नवीकरणीय उर्जा खरीद (आरपीओ) बाध्यता को पूरा करने में मददगार साबित होगा और इससे काफी बड़ी मात्रा में बिजली की जरूरत को नवीकरणीय स्रोतों से पूरा किया जा सकेगा।

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से आपको क्या होगा लाभ

घर की छतों पर अथवा सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाता है, तो राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को विशेष कर कम बिजली खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ होगा। इससे न सिर्फ इन घरेलू उपभोक्ताओं को बिना रूके बिजली मिलेगी, बल्कि सौर ऊर्जा उत्पाद को भी बढ़ावा मिलेगा।

कब से मिलेगा बिजली उपभोक्ताओं को लाभ

मंत्री के अनुसार जुलाई महीने से ही यह लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। जुलाई महीने में जो उपभोक्ता जितनी यूनिट बिजली की खपत किए होंगे उसमें से 125 यूनिट की राशि घटा दी जाएगी। यह राशि उसके बिजली मीटर वाले खाते में रहेगी। वहीं, 125 यूनिट की खपत के बाद जितनी बिजली का उपभोग होगा उस पर पूर्व की तरह सब्सिडी की राशि के साथ बिजली का बिल बनेगा।

Hindi News / Patna / Bihar Free Bijli: जुलाई या अगस्त बिहार में किस महीने का बिल आयेगा कम? किसे मिलेगी फ्री में बिजली, जानिए डिटेल..

ट्रेंडिंग वीडियो