सीकर. सावन के पहले सोमवार को महादेव का महाभिषेक मेघ मल्हार के साथ हुआ। रिमझिम बारिश के दौर के बीच शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गई। जल व दूध तो किसी ने फलों के रस से अभिषेक कर आशुतोष को रिझाया। घरों से लेकर मंदिरों तक में इस दौरान रुद्राभिषेक व छप्पन भोग के आयोजन भी हुए।
सीकर•Jul 15, 2025 / 10:07 am•
पंकज पारमुवाल
Hindi News / Photo Gallery / शहर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धा