scriptशहर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धा | Patrika News

शहर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धा

सीकर. सावन के पहले सोमवार को महादेव का महाभिषेक मेघ मल्हार के साथ हुआ। रिमझिम बारिश के दौर के बीच शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गई। जल व दूध तो किसी ने फलों के रस से अभिषेक कर आशुतोष को रिझाया। घरों से लेकर मंदिरों तक में इस दौरान रुद्राभिषेक व छप्पन भोग के आयोजन भी हुए।

सीकरJul 15, 2025 / 10:07 am

पंकज पारमुवाल

sikar photo
1/5
सावन के पहले सोमवार को महादेव का महाभिषेक मेघ मल्हार के साथ हुआ
sikar photo
2/5
रिमझिम बारिश के दौर के बीच शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गई।
sikar photo
3/5
जल व दूध तो किसी ने फलों के रस से अभिषेक कर आशुतोष को रिझाया। घरों से लेकर मंदिरों तक में इस दौरान रुद्राभिषेक व छप्पन भोग के आयोजन भी हुए
sikar photo
4/5
ओम नम: शिवाय के मंत्रों व आरतियां दिनभर जहां- तहां गूंजती रही
sikar photo
5/5
भूतनाथ, नीलकंठ महादेव , मंगलेश्वर महादेव, दरिद्र भंजन महादेव, बजाज रोड शिव मंदिर सहित कई मंदिरों में विशेष सामूहिक पूजा हुई

Hindi News / Photo Gallery / शहर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.