script36 घंटे से बारिश जारी, 10 घंटों में 30.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड | Rain continues for 36 hours, 30.5 mm rainfall recorded in 10 hours | Patrika News
समाचार

36 घंटे से बारिश जारी, 10 घंटों में 30.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड

पिछले 36 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं

नागौरJul 18, 2025 / 08:17 pm

Mahendra Trivedi

नागौर ज़िले में मानसून ने ज़ोर पकड़ लिया है। पिछले 36 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बीते 10 घंटों के दौरान क्षेत्र में 30.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

निचले इलाकों में जलभराव

बारिश की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई थी, लेकिन देर रात होते-होते यह मूसलधार में तब्दील हो गई। लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं, कुछ मोहल्लों में गली-मोहल्ले पानी से लबालब हैं।

शहर में जनजीवन प्रभावित

हालांकि बारिश ने जहां राहत पहुंचाई है, वहीं शहर के यातायात और दैनिक जीवन को भी प्रभावित किया है। कई स्थानों पर सड़कें कीचड़ से भर गई हैं और वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

नागौर जिला प्रशासन द्वारा निगरानी तेज़ कर दी गई है। नगर पालिका द्वारा जल निकासी के लिए विशेष टीमों को तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिजली उपकरणों का सावधानीपूर्वक प्रयोग करें।

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिम बना हुआ है, जिससे अगले कुछ दिनों में और नमी आने की उम्मीद है।

किसानों को राहत

वर्षा को किसान वर्ग के लिए संजीवनी माना जा रहा है। प्रमुख फसलें जैसे बाजरा, मूँग और ग्वार के लिए यह बारिश बेहद लाभकारी मानी जा रही है। किसान भंवरलाल ने बताया दो-तीन दिन और ऐसे ही बरसात रही तो फसलें अच्छी होंगी।

Hindi News / News Bulletin / 36 घंटे से बारिश जारी, 10 घंटों में 30.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो