देश की संस्कृति का निर्माण नारी के हाथ में है। सभ्यता पुरुष के हाथ में है और सभ्यता समय के साथ बदल जाती है, लेकिन संस्कृति नहीं बदलती है। यह स्त्री की दौलत है। पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने यह बात बुधवार दोपहर राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेयकर्पूरचंद्र कुलिश के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘स्त्री : देह से आगे’ विषय विवेचन कार्यक्रम में कही।
भीलवाड़ा•Jul 10, 2025 / 12:47 pm•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / News Bulletin / कोठारी ने की भीलवाड़ा में स्त्री: देह से आगे विषय की विवेचना