दवा खाने के बाद मरने में कितना समय लगता है?… इंस्टा चैट ने देवर-भाभी लव स्टोरी संग खोली हत्या की पोल
Wife Killed Husband: भाभी ने आधी रात में अपने देवर को इंस्टाग्राम पर मैसेज किए थे। इसमें पूछा था कि दवा खाने के बाद मरने में कितना समय लगता है? पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या। (फोटो सोर्सः सोशल मीडिया)
Wife Killed Husband: दिल्ली में देवर-भाभी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका खुलासा तब हुआ, जब भाभी का मोबाइल उसके छोटे देवर के हाथ लग गया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो एक और सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया। दरअसल, 13 जुलाई को दिल्ली के माता रूपानी मग्गो अस्पताल में एक युवक को गंभीर हालत में पहुंचाया गया। उसके साथ उसकी पत्नी और परिवार वाले मौजूद थे। इस दौरान अस्पताल में बताया गया कि युवक को बिजली के झटके लगे हैं। हालांकि अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची।
पोस्टमार्टम में ज्यादा दवाइयों के सेवन की बात ने चौंकाया
सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही। इस दौरान मृतक की पत्नी ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। हालांकि उत्तम नगर थाना पुलिस ने किसी तरह पत्नी और परिजनों को मनाया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि युवक के खून में दवाओं की अत्यधिक मात्रा पाई गई है। यह बात जानकर मृतक के परिजन भी हैरान रह गए, क्योंकि मृतक को कोई रोग वगैरह नहीं था। ऐसे में परिजनों को दवाओं के सेवन की जानकारी नहीं थी।
पुलिस अपने लेवल पर कर रही थी मामले की जांच
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि परिजनों की हालत देख पुलिस को कुछ गड़बड़ी का शक हुआ, लेकिन परिजनों के सामने ज्यादा सवाल जवाब नहीं किए गए। हालांकि पुलिस ने भी अपने लेवल पर मामले की जांच जारी रखी। इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया और सब अपने-अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हो गए। इसी बीच एक दिन मृतक की पत्नी का मोबाइल उसके सबसे छोटे देवर के हाथ लग गया। इसपर उसने अपनी भाभी के इंस्टाग्राम के वो मैसेज देखे। जो उसने अपने चचेरे देवर को किए थे। इससे पूरे मामले की पोल खुल गई।
इंस्टाग्राम चैट ने खोली हत्या की पोल पट्टी
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि दिल्ली के उत्तमनगर इलाके के ओम विहार निवासी मृतक करण देव की पत्नी सुष्मिता का चचेरे देव राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते उसने करण देव को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इस साजिश का कर्ताधर्ता राहुल था। उसी ने सुष्मिता को सलाह दी कि वह पति के खाने में अधिक नींद की गोलियां मिला दे। इससे उसकी मौत हो जाएगी। सुष्मिता ने राहुल के बताए आइडिया के अनुसार, 12 जुलाई को पति के खाने में 15 से ज्यादा नींद की गोलियां मिलाई, लेकिन करीब तीन घंटे तक पति न तो बेहोश हुआ और न ही उसकी हालत में कुछ गड़बड़ी हुई। इससे सुष्मिता चिंतित हो उठीं। इसके बाद सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर राहुल को मैसेज किए। वहीं मैसेज करण देव के छोटे भाई कुणाल देव के हाथ लग गए।
मैसेज में सुष्मिता ने क्या लिखा?
पति को नींद की 15 गोलियां देने के बाद भी उम्मीद के अनुसार गतिविधियां नहीं होने से चिंतित सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रेमी राहुल को लिखा “एक बार देख लो कि दवा लेने के बाद मरने में कितना टाइम लगता है। उसे खाना खाए तीन घंटे हो गए हैं। न उल्टी हुई न पॉटी, कुछ भी नहीं और अभी तक मौत भी नहीं हुई है तो फिर क्या करें?” इसपर राहुल ने लिखा “अगर तुम्हें कुछ नहीं आ रहा है तो उसे शॉक दे दो।”
दिल्ली में चचेरे देवर के साथ प्रेम प्रसंग के बाद पत्नी ने पति की हत्या कर दी। इंस्टाग्राम चैट से खुला राज। (फोटोः सोशल मीडिया) इसके बाद सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर आगे पूछा “शॉक देने के लिए उसे कैसे बांधूं?” राहुल जवाब में लिखता है कि टेप से। फिर सुष्मिता लिखती है “उसकी सांस बहुत धीमी चल रही है।” इसपर राहुल लिखता है “जितनी दवा है, उसे दे दो।” इसपर सुष्मिता लिखती है “मैं उसका मुंह नहीं खोल पा रही हूं। मैं मुंह में पानी तो डाल सकती हूं, लेकिन दवा नहीं दे सकती। तुम यहां आओ, शायद हम सब मिलकर उसे यह खिला सकें।”
नींद की गोलियों से मौत नहीं हुई तो लगाया करंट
पुलिस का कहना है कि सुष्मिता और राहुल ने मिलकर करण देव को पहले नींद की गोलियां खिलाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन जब इसमें सफल नहीं हुए तो उसे बिजली के झटके दिए गए। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शोर मचाते हुए सुष्मिता ने परिजनों के साथ अस्पताल जाने का नाटक भी किया। पुलिस का कहना है कि सुष्मिता और राहुल मिलकर बिजली के झटकों को हादसा बताने में जुटे थे, लेकिन पोस्टमार्टम कराने की बात पर सबसे पहले सुष्मिता ने ही मना कर दिया।
मृतक के भाई ने चैट का वीडियो पुलिस को सौंपा
इससे पुलिस का शक तो गहरा हो ही गया। साथ में करण देव के भाई कुणाल का भी माथा घूम गया, क्योंकि घर की बिजली में उस दिन कोई फाल्ट नहीं आया था। इसलिए कुणाल ने पहले घर की बारीकी से जांच की। जब घर में सबकुछ ठीक मिला तो उसने अपनी भाभी के मोबाइल फोन की जांच की। इसमें इंस्टाग्राम पर चचेरे भाई राहुल के साथ भाभी सुष्मिता की इस चैट का वीडियो बनाया और पुलिस को दे दिया। इससे मामले का पर्दाफाश हो गया।
Hindi News / New Delhi / दवा खाने के बाद मरने में कितना समय लगता है?… इंस्टा चैट ने देवर-भाभी लव स्टोरी संग खोली हत्या की पोल