प्रयागराज में सड़कों पर हो रहे अंतिम संस्कार
देश के अन्य राज्यों में भी बारिश ने बुरा हाल किया हुआ है। बात करे यूपी के प्रयागराज की तो वहां गंगा- जमूना अपने चरम पर आ गई है। इसके चलते नदियों के आस पास रह रही 5 लाख से ज्यादा आबादी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर का दारागंज श्मशान घाट पूरी तरह से पानी से भर गया जिसके चलते अब सड़कों पर लोगों के अंतिम संस्कार किए जा रहे है।
हिमाचल में अब तक हुई 109 मौत
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां 20 जून से अब तक कुल 109 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चूकी है। इसके अलावा लगातार हो रही बादल फटने की घटनाओं से प्रदेश की संपत्ति को भी भारी नुकसान हो रहा है। बारिश के कारण यहां अब तक 818 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हो चुका है।
अमरनाथ यात्रा पर लगाई रोक
बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा इन दिनों चल रही है और अब-तक लगभग 2.47 लाख तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर चूके है। लेकिन लगातार हो रही लैंडस्लाइड की घटनाओं और भारी बारिश को देखते हुए गुरुवार को एक दिन के लिए इस यात्रा को रोक दिया गया है। भारी बारिश से अमरनाथ का रूट बहुत अधिक प्रभावित हुआ है और काफी सारा मलबा बारिश के पानी के साथ बह कर सड़कों पर जमा हो गया है। अमरनाथ यात्रा को जारी रखने के लिए इस मार्ग की तुरंत मरम्मत कराने की जरूरत है। इसलिए आज आने और जाने वाले रूट को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है। कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि, मौसम के हालातों के आधार पर इसे शुक्रवार को फिर से शुरु किया जाएगा।