scriptआयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन पर CBI का एक्शन, रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार | Patna CBI arrested Income Tax Department Assistant Director and two other employees for taking bribe of Rs 2 lakh | Patrika News
राष्ट्रीय

आयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन पर CBI का एक्शन, रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

Patna Income Tax Scam: पटना में CBI ने आयकर विभाग के सहायक निदेशक और दो अन्य कर्मचारियों को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पटनाJul 17, 2025 / 12:54 pm

Devika Chatraj

पटना में आयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर गिरफ्तार (ANI Image)

Income Tax Assistant Director Arrested: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पटना में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग के सहायक निदेशक और दो अन्य कर्मचारियों को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हैदराबाद के एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने 13 लाख रुपये, जो पहले उनके भाई से पटना हवाई अड्डे पर जब्त किए गए थे, को वापस करने और आगे की जांच रोकने के लिए रिश्वत मांगी थी।

असिस्टेंट डायरेक्टर समेत दो शामिल

CBI के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में 2021 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी और सहायक निदेशक (जांच) आदित्य सौरभ, आयकर निरीक्षक मनीष कुमार पंकज और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शुभम राज शामिल हैं। यह कार्रवाई पटना के अदालतगंज क्षेत्र में एक दरगाह के पास एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान की गई, जहां तीनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

पैसे वापसी के लिए रिश्वत

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके भाई, प्रेमजीत कुमार से जब्त 13 लाख रुपये को वापस करने के लिए अधिकारियों ने 2 लाख रुपये की मांग की थी। CBI ने शिकायत के आधार पर एक FIR दर्ज की और स्टिंग ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में तीनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

CBI की विशेष अदालत में पेशी

गिरफ्तारी के बाद, CBI ने पटना में तीन स्थानों पर आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी ली, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। सभी तीन आरोपियों को CBI की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन की CBI हिरासत में भेज दिया गया।

आगे की जांच जारी

CBI के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच अभी जारी है और स्थानीय कर प्रशासन में भ्रष्टाचार के व्यापक नेटवर्क की संभावना की पड़ताल की जा रही है। यह कार्रवाई आयकर विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की सख्त नीति को दर्शाती है।

Hindi News / National News / आयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन पर CBI का एक्शन, रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो