मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ शादी का बनाया दवाब
विशाल कुमार ने कहा कि कोर्ट मैरिज करने के बाद भी होसामनी ने मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ शादी करने का दवाब बनाया। होसामनी द्वारा दबाव बनाने के बाद 25 अप्रेल को हमने मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली थी।
मौलवी ने कराया धर्म परिवर्तन
वहीं व्यक्ति ने दावा किया कि शादी के दौरान उसकी जानकारी के बिना उसका नाम बदल दिया गया। इसके अलावा व्यक्ति ने यह भी कहा कि इस दौरान एक मौलवी ने अनजाने में उसका धर्म परिवर्तन भी कर दिया।
परिवार के दवाब में किया मना
व्यक्ति ने दावा किया उसने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करने के बाद होसामनी को हिंदू रीति-रिवाज से 5 जून को शादी करने के लिए कहा था। पहले तो वह इस पर राजी हो गई थी लेकिन परिवार के दवाब में बाद में मना कर दिया। व्यक्ति ने कहा कि पत्नी होसामनी ने उसे धमकी दी है कि यदि वह इस्लाम धर्म कबूल नहीं करता है तो उस पर रेप का मामला दर्ज करा देगी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले में पुलिस ने विशाल कुमार गोकवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।