scriptदेवर के लिए भाभी ने की पति की हत्या, खूब सारी नींद की गोलियां खिलाकर दिए बिजली के झटके, ऐसे खुला राज | In Delhi, when Bhabhi fell in love with her brother-in-law, she plotted to kill her husband and gave him 15 sleeping pills in his food | Patrika News
राष्ट्रीय

देवर के लिए भाभी ने की पति की हत्या, खूब सारी नींद की गोलियां खिलाकर दिए बिजली के झटके, ऐसे खुला राज

Delhi Crime News: घटना के तीन दिन बाद मृतक के भाई ने अपनी भाभी और चचेरे भाई पर हत्या का शक जताया। इस दौरान उसने भाभी और चचेरे भाई के बीच इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत का चैट भी पुलिस को सौंपा।

भारतJul 19, 2025 / 03:05 pm

Ashib Khan

दिल्ली में देवर के इश्क में पड़कर भाभी ने पति की हत्या (Photo-Patrika)

Delhi Murder: राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को अपने देवर से इश्क होने के बाद पति को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच हुई चैट ने इस मामले का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। पूरा मामला दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला

उत्तम नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया था। पहले तो परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया, लेकिन तीन दिन बाद मृतक के भाई ने अपनी भाभी और चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने बताया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने व्यक्ति को नींद की गोलियां दी इसके बाद बिजली के झटके देकर मार डाला। पति की हत्या करने के बाद पत्नी पास में ही अपने ससुराल वालों के पास गई और कहा कि पति की मौत हो गई है, इसके बाद परिजन उसे अस्पताल में लेकर गए। 

पोस्टमार्टम से किया इनकार

अस्पताल में डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। हालांकि पुलिस द्वारा व्यक्ति की उम्र और मौत की परिस्थितियों का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम कराने की बात कही। 

चचेरे भाई ने जताई आपत्ति

इस दौरान पत्नी और पति के चचेरे भाई ने पोस्टमार्टम पर आपत्ति जताई। हालांकि बाद में पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। 

मृतक के भाई ने भाभी और चचेई भाई पर जताया शक

हालांकि घटना के तीन दिन बाद मृतक के भाई ने अपनी भाभी और चचेरे भाई पर हत्या का शक जताया। इस दौरान उसने भाभी और चचेरे भाई के बीच इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत का चैट भी पुलिस को सौंपा, जिसमें उन्होंने हत्या की साजिश रची थी। इंस्टाग्राम चैट से पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। 

खाने में दी नींद की 15 गोलियां

दरअसल, महिला ने पति को खाने में नींद की 15 गोलियां दी और बेहोश होने का इंतजार किया। उस समय उसने अपने प्रेमी से कहा कि वह कुछ समय के लिए सोना चाहती है। महिला और उसके प्रेमी ने व्यक्ति को बिजली के झटके भी दिए, जिससे लगे कि उसकी मौत दुर्घटनावश हुई है। 

करवाचौथ से एक दिन पहले मारा था थप्पड़

पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके पति ने करवाचौथ से एक दिन  उसे थप्पड़ मारा और गालियां दी थीं। वह उससे पैसे भी मांगता था जिससे उसे परेशानी होती थी। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। 

Hindi News / National News / देवर के लिए भाभी ने की पति की हत्या, खूब सारी नींद की गोलियां खिलाकर दिए बिजली के झटके, ऐसे खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो