scriptHeavy Rain: राजस्थान-बिहार-यूपी में तेज बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया 7 दिनों का अलर्ट | Heavy Rain warning in Rajasthan-Bihar-UP, IMD issues 7-day alert | Patrika News
राष्ट्रीय

Heavy Rain: राजस्थान-बिहार-यूपी में तेज बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया 7 दिनों का अलर्ट

Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा हरियाणा में अगले सात दिनों तक भारी बारिश होगा।

भारतJul 20, 2025 / 07:22 pm

Shaitan Prajapat

rain alert

फाइल फोटो- पत्रिका

IMD Rain Alert: देशभर में मानसून की बारिश का कहर जारी है। आने वाले दिनों में भी कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तराखंड में 20-22 जुलाई और हिमाचल प्रदेश में 21-23 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में 21-24 जुलाई, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 20-21 जुलाई, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई, पश्चिम राजस्थान में 20 जुलाई, पूर्वी राजस्थान में 22 और 26 जुलाई तथा हरियाणा में 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले 7 दिनों तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

पश्चिम भारत में भारी बारिश, समुद्र तटीय इलाकों में चेतावनी

कोकण और गोवा, घाट क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र में 20-26 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। सौराष्ट्र और कच्छ में 20 जुलाई तथा मराठवाड़ा में 21 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

दक्षिण भारत में भी तेज बारिश की संभावना

केरल, महे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 20-26 जुलाई तक भारी बारिश, तमिलनाडु में 20-22 जुलाई, तेलंगाना में 20-24 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। लक्षद्वीप, रायलसीमा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में भी तेज बारिश का अनुमान है। दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

पूर्व और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश

छत्तीसगढ़, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 20 जुलाई को भारी बारिश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 23-25 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। ओडिशा में 20-26 जुलाई और बिहार में 20-21 व 24-26 जुलाई तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है। अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में गरज और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। 20 जुलाई को बिहार में मध्यम स्तर की बादलों से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

पूर्वोत्तर भारत में भी सक्रिय रहेगा मानसून

अरुणाचल प्रदेश में 20 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं असम, मेघालय में 20-26 जुलाई, नागालैंड और त्रिपुरा में 20-21 और 24-26 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है। अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

पिछले 24 घंटों में कहां-कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों में अंडमान निकोबार, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोकण, गोवा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल के माझेरदाबरी टी गार्डन (अलीपुरद्वार) में 24 सेंटीमीटर, फलकाटा (अलीपुरद्वार) में 23 सेंटीमीटर और पटकापारा टी एस्टेट में 20 सेंटीमीटर बारिश हुई। पश्चिम राजस्थान के बालेसर में 19 सेंटीमीटर, कर्नाटक के करवार में 12 सेंटीमीटर और गोवा के कनाकोना में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

तापमान में भी बढ़ोतरी

20 जुलाई को असम, मेघालय, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। कई इलाकों में गर्मी और उमस भी बढ़ी है।

Hindi News / National News / Heavy Rain: राजस्थान-बिहार-यूपी में तेज बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया 7 दिनों का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो