पुलिस ने कुल्हाड़ी की जब्त
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह में भेजा। यह शनिवार की देर रात करीब 1 बजे के बाद की बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस ने वारदात में प्रयोग होने वाली कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।
20 रुपये देने से कर दिया था मना
यह घटना जयसिंहपुर से ढेंकली रास्ते पर तालाब के पास की है। ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी जमशेद ने बुजुर्ग मां रजिया की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने 20 रुपए नहीं दिए थे। रजिया जानती थी कि जमशेद नशे का आदी है। उसने बात को टालते हुए कहा कि सुबह पैसे देगी।
कुल्हाड़ी और ईंट से किया हमला
इस आधी रात को जमशेद पैसे चुराने की कोशिश करने लगा। आवाज सुनकर रजिया जाग गई और विरोध करने लगी। गुस्से में आकर जमशेद ने पहले ईंट से हमला किया। इसके बाद कुल्हाड़ी से मां के सिर पर अटैक कर दिया। वह खून से लथपथ हो गई और उसकी जान निकल गई। ग्रामीणों का कहना है कि जमशेद लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ था।
मां की हत्या कर सो गया था बेटा
मां की हत्या करने के बाद नशेड़ी बेटा चादर ओढ़कर सो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जयसिंहपुर पुलिस चौकी और नूंह सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी जमशेद को हिरासत में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी, हालांकि अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।