scriptइंस्टाग्राम का प्यार अपनों पर वार, चलती स्कूटी पर महिला के रिश्तेदार का सरफिरे आशिक ने रेंता गला | Bengaluru one-sided love with a married woman through Instagram and crossed all limits in love | Patrika News
राष्ट्रीय

इंस्टाग्राम का प्यार अपनों पर वार, चलती स्कूटी पर महिला के रिश्तेदार का सरफिरे आशिक ने रेंता गला

बेंगलुरु के कग्गदासपुरा इलाके में कार्तिक नाम के लड़के ने शादीशुदा महिला से इंस्टाग्राम के जरिए एकतरफा प्यार किया और प्यार में सारी हदें पार कर दी।

बैंगलोरJul 20, 2025 / 03:56 pm

Devika Chatraj

महिला के रिश्तेदार पर वार (Instagram)

बेंगलुरु के HAL इलाके में 17 जुलाई 2025 को एक सनसनीखेज घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया। एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने चलती स्कूटी पर एक महिला के रिश्तेदार पर चाकू से हमला कर उसका गला रेतने की कोशिश की। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि एकतरफा मोहब्बत के खतरनाक परिणामों को भी उजागर किया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान कार्तिक के रूप में हुई है, जो तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले के उथांगराई कस्बे का निवासी है। कार्तिक कथित तौर पर एक शादीशुदा महिला से इंस्टाग्राम के जरिए एकतरफा प्यार करता था। महिला, जो अपने पति शिवा के साथ बेंगलुरु के कग्गदासपुरा इलाके में रहती है, जून में कुछ समय के लिए अपने मायके गई थी। इस दौरान कार्तिक ने उसके घर पहुंचकर धमकी दी कि वह उससे बात करे और उसका प्रपोजल स्वीकार करे। महिला के पिता ने उसे रोकने की कोशिश की, तो कार्तिक ने साफ कह दिया कि वह महिला को केवल इंस्टाग्राम से जानता है और उसका कोई दोस्त नहीं है।

चाकू से किया वार

17 जुलाई को कार्तिक ने अपनी हरकत को और खतरनाक मोड़ दे दिया। उसने स्कूटी पर सवार महिला के रिश्तेदार पर चाकू से हमला कर दिया और उसका गला रेतने की कोशिश की। गनीमत रही कि पीड़ित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही HAL पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कार्तिक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार्तिक की मानसिक स्थिति अस्थिर थी और वह महिला के प्रति अपने एकतरफा प्यार को लेकर जुनूनी हो चुका था।

Hindi News / National News / इंस्टाग्राम का प्यार अपनों पर वार, चलती स्कूटी पर महिला के रिश्तेदार का सरफिरे आशिक ने रेंता गला

ट्रेंडिंग वीडियो