scriptCG Naxal News: अबूझमाड़ में फिर घिरे नक्सली, बॉर्डर पर फोर्स ने 6 को किया ढेर, एके 47 बरामद | Naxalites surrounded again in Abujhmad, force killed 6 on the border | Patrika News
नारायणपुर

CG Naxal News: अबूझमाड़ में फिर घिरे नक्सली, बॉर्डर पर फोर्स ने 6 को किया ढेर, एके 47 बरामद

CG Naxal News: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मौके से फोर्स को छह शव के साथ ही एके 47, इंसास राइफल सहित विस्फोटक सामग्री बरामद हुई हैं।

नारायणपुरJul 19, 2025 / 09:20 am

Love Sonkar

CG Naxal News: अबूझमाड़ में फिर घिरे नक्सली, बॉर्डर पर फोर्स ने 6 को किया ढेर, एके 47 बरामद

अबूझमाड़ में फिर घिरे नक्सली (Photo Patrika)

CG Naxal News: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मौके से फोर्स को छह शव के साथ ही एके 47, इंसास राइफल सहित विस्फोटक सामग्री बरामद हुई हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। टॉप लीडर्स की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर नारायणपुर, कोंडागांव, जगदलपुर एसटीएफ, डीआरजी, बीएसएफ, आईटीबीपी के जवानों को संयुक्त ऑपरेशन पर भेजा गया था।

संबंधित खबरें

सुरक्षा बलों टुकडिय़ां अलग-अलग थाना कैम्प से माड़ इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस सर्चिंग में जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के पास जंगल में दोपहर में मुठभेड़ शुरू हो गई।
करीब 3 घंटे चली मुठभेड़ में जवानों ने सफलता हासिल की है। नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुरिया ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। मुठभेड़ अभी भी चल रही है। शनिवार तक मृतकों आंकड़ा बढ़ भी सकता है। जवान जंगल में डटे हुए हैं।
बारिश थमते ही जंगल में दाखिल हुए जवान

बस्तर में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमी हुई है और नदी-नालों का जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। मौसम अनुकूल होते ही जवान जंगल में दाखिल हुए हैं। माना जा रहा है कि शनिवार तक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। सूत्र बता रहे हैं कि कुछ बड़े कैडर के नक्सली भी मौके पर घिरे हुए हैं।

Hindi News / Narayanpur / CG Naxal News: अबूझमाड़ में फिर घिरे नक्सली, बॉर्डर पर फोर्स ने 6 को किया ढेर, एके 47 बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो