
जयपुर-जोधपुर रेल मार्ग हुआ बाधित
मालगाड़ी के बेपटरी होने से जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के बाद लीलन एक्सप्रेस को डेगाना और मरुधर एक्सप्रेस को जालसू स्टेशन पर रुकवाया गया। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।इन ट्रेनों का रूट बदला
1. गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जो 17 जुलाई को भोपाल से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-लूनी होकर जाएगी।2. गाड़ी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस जो 17 जुलाई को वाराणसी सिटी से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन-लूनी होकर जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर- भोपाल एक्सप्रेस जो 18 जुलाई को जोधपुर से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ़- चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 19720, सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस जो 18 जुलाई को सूरतगढ़ से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ़-चूरू-सीकर-रींगस होकर जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस जो 18 जुलाई को दिल्ली से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-डेगाना होकर जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस जो 18 जुलाई को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-बीकानेर होकर जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 18573, विशाखपट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस जो 16 जुलाई को विशाखपट्टनम से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस जो 18 जुलाई को इंदौर से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन होकर जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 12461, जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस जो 17 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर जाएगी।
10. गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस जो 18 जुलाई को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर जाएगी।