मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश जिंदाबाद के नारे लगाते हुए झूमते-गाते हुए जाते कांवड़ियां
Kanwar yatra : कांवड़ यात्रा और व्यवस्थाओं के बीच शनिवार को मुजफ्फरनगर से दो अलग-अलग वीडियो सामने आई। पहली वीडियो में आप देखेंगे कि पुलिस तय मानकों से अधिक उंचाई और चौड़ाई वाली डाक कावड़ों से स्पीकर हटवाती हुई दिखाई दे रही है। यह पहली तस्वीरें हैं और इसके कुछ ही देर बाद एक और वीडियो सामने आता है जिसमें कांवड़िया उत्तर प्रदेश जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं यूपी पुलिस के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कुल मिलाकर ये दोनों ही वीडियो अलग-अलग हैं। एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत हैं लेकिन इन वीडियो से साफ होता है कि पुलिस प्रशासन नियमों का पालन करा रहा है तो यह बात भी कांवड़ियों को भा रही है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जब कांवड़िया उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते हैं तो सबसे पहले वह मुजफ्फरनगर पहुंचते हैं। यहां से उन्हे यूपी की व्यवस्थाओं का पता चलता है। यूपी में कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। हर कदम पर यूपी पुलिस और सामाजिक संगठनों के अलावा बाबा भोलेनाथ के भक्त कांवड़ियो का स्वागत कर रहे हैं।
यूपी की व्यवस्थाओं से खुश होकर लगाए जयकारे
इन्ही व्यवस्थाओं और इंतजामों और आदर सत्कार से खुश होकर कांवड़िया उत्तर प्रदेश जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। मुजफ्फरनगर से भी एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें कांवड़िया उत्तर प्रदेश जिंदाबाद के नारे या कह लीजिए जयकारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Hindi News / Muzaffarnagar / Kanwar yatra : पुलिस ने उतरवाए डीजे! तो कांवड़ियों ने लगाए यूपी जिंदाबाद के नारे, देखें वीडियो