scriptबॉयफ्रेंड के साथ लॉज के कमरे में थी बहन, पीछे से आ धमका भाई, डर के मारे ये क्या कर बैठी? | sister in lodge with her boyfriend brother came created a stir in Nanded Maharashtra | Patrika News
मुंबई

बॉयफ्रेंड के साथ लॉज के कमरे में थी बहन, पीछे से आ धमका भाई, डर के मारे ये क्या कर बैठी?

Maharashtra Crime: घटना सोमवार की है जब तीन कॉलेज छात्राएं अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक लॉज में गई थीं। जब एक लड़की के नाबालिग भाई को इसकी जानकारी हुई तो वह अपने दो दोस्तों के साथ लॉज में पहुँच गया।

मुंबईJul 23, 2025 / 09:37 pm

Dinesh Dubey

प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के नांदेड जिले के अर्धापुर तालुका में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कॉलेज की तीन छात्राएं अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ लॉज पर गईं। इसी दौरान एक छात्रा का भाई वहां पहुंच गया, जिसने बहन को उसके बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद लॉज में बवाल मच गया। इस बीच घबराई बहन ने लॉज की पहली मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, गुस्से में आए भाई ने बहन के बॉयफ्रेंड पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह भी लहूलुहान हो गया।

कैसे हुई पूरी घटना?

सोमवार (21 जुलाई) को अर्धापूर तालुका के एक गांव की तीन छात्राएं, जो स्थानीय कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्राएं हैं, दोपहर में कॉलेज से छुट्टी के बाद अपने तीन दोस्तों के साथ तामसा रोड स्थित हॉटेल गारवा लॉज पर गई थीं। तभी एक छात्रा के नाबालिग भाई को इसकी भनक लग गई और वह अपने दो साथियों को लेकर सीधे लॉज पर जा पहुंचा।
जब उसने बहन को सत्ताजी मरकड के साथ एक कमरे में देखा, तो गुस्से में आपा खो बैठा। इस दौरान दोनों में बहस हुई और घबराई छात्रा ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी। गिरने से उसका हाथ टूट गया। इसके बाद मरकड को उसके भाई और दोस्तों ने लॉज से बाहर खींचकर निकाला और भोकर फाटे के पास ले जाकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान उसके पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि छात्रा का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है।

रेप का लगाया आरोप

घटना के बाद छात्रा ने पुलिस को बताया कि सत्ताजी मरकड, नितिन सपकाल और शेखर पावडे ने 21 जुलाई को कॉलेज के बाद उसे और उसकी सहेलियों को जबरन बाइक पर लॉज ले गया, और वहां सत्ताजी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर बलात्कार और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।  
दूसरी ओर, घायल सत्ताजी मरकड की शिकायत पर छात्रा के नाबालिग भाई और उसके दो साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना गंभीर है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है।

Hindi News / Mumbai / बॉयफ्रेंड के साथ लॉज के कमरे में थी बहन, पीछे से आ धमका भाई, डर के मारे ये क्या कर बैठी?

ट्रेंडिंग वीडियो