scriptशहीद संग्रहालय बना अनैतिक गतिविधियों का केन्द्र, कैमरे खराब | Patrika News
मुरैना

शहीद संग्रहालय बना अनैतिक गतिविधियों का केन्द्र, कैमरे खराब

सैलानियों को मिली आपत्तिजनक सामग्री, कहा- शहीद रामप्रसाद विस्मिल के नाम को खराब कर रहे हैं संग्रहालय के जिम्मेदार, लोगों ने कहा- घटना शर्मसार वाली।

मुरैनाJul 22, 2025 / 03:37 pm

Ashok Sharma

मुरैना. शहर का एक मात्र शहीद पंडित रामप्रसाद विस्मिल संग्रहालय इन दिनों अनैतिक गतिविधियों का केन्द्र बना हुआ है। इसका खुलासा तब हुआ जब कुछ सैलानियों को संग्रहालय के अंदर आपत्तिजनक सामग्री (कंडोम) पड़ी मिली। जब संग्रहालय के जिम्मेदारों से पूछा तो उन्होंने हास्यास्पद एवं शर्मसार करने वाला जवाब देते कहा कि कहीं से पक्षी उठाकर ले आए हैं।
जिला मुख्यालय पर पूर्व सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने 55 लाख, राज्यसभा सदस्य प्रभात झा 25 लाख, अनिल माधव दबे 25 लाख, कप्तान सिंह सोलंकी 25 लाख, जनभागीदारी समिति से 30 लाख, म प्र राज्य पर्यटन बोर्ड से 25 लाख की राशि भी इस अंचल के योद्धा पंडित रामप्रसाद विस्मिल जो देश की आजादी के लिए शहीद हुए, उनके नाम पर बनाए संग्रहालय में लगाई गई। लेकिन यहां जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी कहें या मिली भगत कहें, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा लेकिन संग्रहालय के अंदर आपत्तिजनक सामग्री (कंडोम) सामग्री मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है और शहीद के नाम को कलंकित करने वाला है।

सीसीटीवी कैमरे खराब हुए या कर दिए, जांच का विषय

शहीद संग्रहालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे लेकिन वर्तमान में वह खराब पड़े हैं। वह कैमरे खराब हुए हैं या उनको खराब किया गया है, यह जांच का विषय है। संग्रहालय में प्रोपर सफाई नहीं होने से चहुंओर गंदगी फैल रही है। वहीं गार्ड के न होने पर भी स्टाफ द्वारा मनमानी की जा रही है।

ये बोले सैलानी

मुझे कहने में भी शर्म आती है कि पंडित रामप्रसाद विस्मिल के नाम से मुरैना में जो संग्रहालय मुरैना में बना है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछाबर कर दिए। उसके अंदर जब हम घुसे तो वहां पर गंदगी होना अलग बात है लेकिन उसमें आपत्तिजनक सामग्री (सैक्स से जुड़ी सामग्री) मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर प्रशासन देश की धरोहर को नहीं सम्हाल सकते तो उसमें ताला डाल देना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे खराब हुए नहीं हैं, कर दिए गए हैं।

दिनेश डंडोतिया, सैलानी

जिस शहीद पंडित रामप्रसाद विस्मिल के नाम से देश विदेश में मुरैना की पहचान हैं, उसके नाम से बने संग्रहालय में अनैतिक गतिविधियां संचालित होना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं मुरैना को कलंकित करने वाला है। संग्रहालय के स्टाफ की भूमिका पर सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं कि उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे एक साथ सभी का खराब हो गए। एक दो तो चालू हालत में होते।

राघवेन्द्र सिंह तोमर, सैलानी

ये बोले जिम्मेदार

जिस आपत्तिजनक सामग्री के संग्रहालय में होने की बात है, उसे पक्षी कहीं से उठाकर ले आए और संग्रहालय में डाल दिया है। रही बात कैमरे खराब होने की, इसके लिए कलेक्टर को पूर्व में अवगत करा दिया है।

अशोक शर्मा, जिला पुरातत्व अधिकारी, मुरैना

मुझे यह जानकारी मिली है कि संग्रहालय परिसर में कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली है। यह गलत है, इस तरह की पुनरावृत्ति न हो, इसके रोकथाम के प्रयास किए जाएंगे और इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सी बी प्रसाद, अपर कलेक्टर

Hindi News / Morena / शहीद संग्रहालय बना अनैतिक गतिविधियों का केन्द्र, कैमरे खराब

ट्रेंडिंग वीडियो