scriptMau News: तिलक और रक्षा सूत्र पर रोक लगाने वाले शिक्षक निलंबित, जांच शुरू | Patrika News
मऊ

Mau News: तिलक और रक्षा सूत्र पर रोक लगाने वाले शिक्षक निलंबित, जांच शुरू

घोसी क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय लाखीपुर में छात्रों के तिलक लगाने और हाथ में रक्षा सूत्र बांधने पर रोक लगाने वाले सहायक अध्यापक परमानंद कुमार को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने शिक्षक के आचरण को गंभीर मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कंपोजिट विद्यालय सरहरा जमीन सरहरा से संबद्ध कर दिया है।

मऊJul 18, 2025 / 03:27 pm

Abhishek Singh

Mau news

Mau news, Pic- पत्रिका

Mau school news: मऊ के घोसी क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय लाखीपुर में छात्रों के तिलक लगाने और हाथ में रक्षा सूत्र बांधने पर रोक लगाने वाले सहायक अध्यापक परमानंद कुमार को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने शिक्षक के आचरण को गंभीर मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कंपोजिट विद्यालय सरहरा जमीन सरहरा से संबद्ध कर दिया है।
बीएसए ने मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रानीपुर सुनील कुमार सिंह और कोपागंज के मुकेश कुमार को नामित किया है। दोनों अधिकारी 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

जानिए छात्रों ने क्या लगाया था आरोप

आरोप है कि सत्र शुरू होने के बाद से परमानंद कुमार छात्रों के माथे पर तिलक लगाने, गले में माला पहनने और हाथ में रक्षा सूत्र बांधने पर आपत्ति जताते थे। वे बच्चों के साथ गाली-गलौज करते थे और जबरन उनके रक्षा सूत्र काटकर कूड़ादान में फेंक देते थे।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक प्रतीकों को लेकर विद्यार्थियों के साथ ऐसा व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

Hindi News / Mau / Mau News: तिलक और रक्षा सूत्र पर रोक लगाने वाले शिक्षक निलंबित, जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो