scriptडबल मर्डर से सनसनी, पहले महिला और फिर देख रहे युवक की निर्मम हत्या.. | Sensation due to double murder woman and youth killed with an axe | Patrika News
मंडला

डबल मर्डर से सनसनी, पहले महिला और फिर देख रहे युवक की निर्मम हत्या..

double murder: महिला को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतारने के बाद हत्या के प्रत्यक्षदर्शी को भी आरोपी ने मार डाला..।

मंडलाJul 17, 2025 / 09:04 pm

Shailendra Sharma

mandla

Sensation due to double murder (फोटो सोर्स- पत्रिका)

double murder: मध्यप्रदेश के मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के सलवाह पुलिस चौकी अंतर्गत दोहरे हत्या कांड का मामला सामने आया है। एक महिला और पुरुष की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। दो लोगों की हत्या कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर एक खंभे से बांध दिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद गांव के लोग दहशत में है।

डबल मर्डर से सनसनी

घटना गुरूवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है। आरोपी का नाम महेश मरावी है। ग्रामीणों के मुताबिक महेश का पड़ोस में रहने वाली हरिओम बाई से घर की बाड़ी को लेकर विवाद होता रहता था। गुरूवार सुबह महिला के घर के मवेशी महेश के घर में घुस गए इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपी महेश ने कुल्हाड़ी मारकर हरिओम बाई की हत्या कर दी। गांव की रहने वाला युवक राजकुमार उइके मौके पर मौजूद था जिसने महेश को हरिओम बाई को मारते हुए देख लिया था। राजकुमार जब घटना के बाद भागने लगा तो आरोपी ने दौड़ते हुए उसकी पीठ पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा

दोहरी हत्या से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपी महेश मरावी को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे एक खंभे से बांध दिया। सूचना मिलते ही सलवाह से पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया गया कि दो साल पहले आरोपी महेश मरावी के बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी, जो अभी जेल में है।

Hindi News / Mandla / डबल मर्डर से सनसनी, पहले महिला और फिर देख रहे युवक की निर्मम हत्या..

ट्रेंडिंग वीडियो