डबल मर्डर से सनसनी
घटना गुरूवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है। आरोपी का नाम महेश मरावी है। ग्रामीणों के मुताबिक महेश का पड़ोस में रहने वाली हरिओम बाई से घर की बाड़ी को लेकर विवाद होता रहता था। गुरूवार सुबह महिला के घर के मवेशी महेश के घर में घुस गए इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपी महेश ने कुल्हाड़ी मारकर हरिओम बाई की हत्या कर दी। गांव की रहने वाला युवक राजकुमार उइके मौके पर मौजूद था जिसने महेश को हरिओम बाई को मारते हुए देख लिया था। राजकुमार जब घटना के बाद भागने लगा तो आरोपी ने दौड़ते हुए उसकी पीठ पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा
दोहरी हत्या से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपी महेश मरावी को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे एक खंभे से बांध दिया। सूचना मिलते ही सलवाह से पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया गया कि दो साल पहले आरोपी महेश मरावी के बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी, जो अभी जेल में है।