scriptUP Crime: धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवॉश; दोस्त की ही पत्नी, साली और बच्ची पर डाली गंदी नजर और फिर… | UP Crime Brainwashed for religious conversion in lucknow miscreant abducted his friend wife sister in law and daughter | Patrika News
लखनऊ

UP Crime: धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवॉश; दोस्त की ही पत्नी, साली और बच्ची पर डाली गंदी नजर और फिर…

UP Crime: उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. मुस्लिम शख्स हिंदू युवक की पत्नी, साली और उसकी 5 साल की बेटी को भगा ले गया. जानिए पूरा मामला क्या है?

लखनऊJul 19, 2025 / 03:27 pm

Harshul Mehra

conversion

धर्म परिवर्तन के लिए लखनऊ में ब्रेनवॉश। फोटो-पत्रिका न्यूज

UP Crime: धर्म परिवर्तन से जुड़े मामले उत्तर प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे जुड़ा एक और केस सामने आया है। मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है जहां एक मुस्लिम शख्स ने परिवार की खुशियों तबाह कर दी। पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

आरोपी सलमान शेख के खिलाफ FIR दर्ज

पूरा मामला मड़ियांव थाना इलाके का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले अनिल कश्यप ने अपनी पत्नी प्रीति, साली सरोज और 5 साल की बच्ची को भगाने का आरोप सलमान शेख नाम के युवक पर लगाए है। मामले में सलमान शेख के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है.

आरोपी और पीड़ित की साली के थे प्रेम संबंध

पीड़ित अनिल कश्यप की माने तो सलमान और उसकी साली सरोज के बीच प्रेम संबंध थे. इसी वजह से सलमान अक्सर उनके घर आता-जाता रहता था. अनिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान ने पहले अपने पैर उनके घर में जमा लिए, इसके बाद वह धीर-धीरे इस्लाम की बातें करने लगा.

धर्म परिवर्तन करने के लिए बहकाता था आरोपी

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान उनकी पत्नी और साली को लगातार धर्म परिवर्तन करने के लिए बहकाता था. इसको लेकर कई तरह के प्रलोभन भी उसने दिए. अनिल का कहना है कि सलमान उनकी पत्नी, साली और बच्ची को लेकर फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि सलमान घर में बहन की शादी के लिए रखी 16 लाख रुपये की नकदी और कीमती गहने भी ले गया.

अभी तक नहीं चल सका महिलाओं और बच्ची का पता

मामले को लेकर FIR मड़ियांव थाने की पुलिस ने कर ली है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल महीलाओं को बच्ची का पता नहीं चल सका है. हर पहलू की गंभीरता से जांच की बात भी पुलिस ने कही है.

Hindi News / Lucknow / UP Crime: धर्म परिवर्तन के लिए ब्रेनवॉश; दोस्त की ही पत्नी, साली और बच्ची पर डाली गंदी नजर और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो