15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Valentine Day Skincare: पपाया मिल्क फेसपैक से वैलेंटाइन डे पर पाएं निखरी हुई त्वचा, सिर्फ एक एप्लिकेशन में

Valentine Day Skincare: वैलेंटाइन डे के दिन हर लड़की चाहती है कि वो सबसे खूबसूरत लगे। ऐसे में लड़कियां पार्लर में खूब सारा पैसा भी खर्च करती हैं, लेकिन निखार शायद ही मिलता होगा। लेकिन होममेड पपाया मिल्क फेसपैक से मिल सकता है चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो।

भारत

MEGHA ROY

Jan 31, 2025

Papaya Milk Face Pack
Papaya Milk Face Pack

Valentine Day Skincare:वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए बेहद ही प्यार और भरा दिन होता है, और इस दिन सभी चाहते हैं कि वे सबसे अलग और खूबसूरत दिखें, खासकर लड़कियां। अब वैलेंटाइन डे बस आने ही वाला है और इस दिन के लिए लड़कियां पहले से तैयारियां शुरू भी कर चुकी होंगी, जैसे ड्रेस का चयन, मेकअप और स्किनकेयर रूटीन। अगर आप भी पार्लर जैसा ग्लो घर पर ही चाहती हैं, तो पपाया मिल्क फेसपैक है आपका परफेक्ट सॉल्यूशन। बस एक एप्लिकेशन में त्वचा को बेहतरीन रिजल्ट मिल सकता है। इस लेख में पपाया मिल्क फेसपैक के इंस्टेंट ग्लो टिप्स बताए गए हैं, जिससे आप इस वैलेंटाइन डे पर सजा सकें अपनी परफेक्ट स्किन के साथ।

पपीता और दूध में पाए जाने वाले गुण (Properties found in papaya and milk)

पपीता में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन C और कई मिनरल्स होते हैं, जबकि दूध में पाए जाने वाले गुण स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। इससे एजिंग को कम करने और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है।

दूध और पपाया फेसपैक के फायदे (Benefits of milk and papaya face pack)

डार्क स्पॉट्स दूर होंगे (Dark spots will go away)

पपीता में दूध मिलाकर फेसपैक लगाने से त्वचा से संबंधित समस्याएं दूर हो सकती हैं, जैसे कि दाग-धब्बे। पपीता में विटामिन C से भरपूर होते हैं, जो स्किन में मेलेनिन के प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। पपीता और दूध को मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं।

इसे भी पढ़ें- Pre Valentine Skincare: घर पर ही करें प्री-वैलेंटाइन स्किनकेयर, ये 6 टिप्स देंगे आपको वैलेंटाइन के दिन परफेक्ट ग्लो

चमकदार स्किन (Glowing skin)

दूध और पपीता मिलाकर फेसपैक बनाने में मदद करते हैं। इस फेसपैक को लगाने से झुर्रियों की समस्या कम होती है क्योंकि पपीता में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण और बायोफ्लेवोनॉइड्स स्किन को क्लीन करने का काम करते हैं। इससे चेहरे का ग्लो बढ़ता है। वहीं दूध त्वचा की नमी को बरकरार रखता है।

कील-मुंहासे होंगे दूर (Pimples and acne will go away)

दूध और पपीता मिलाकर लगाने से कील-मुंहासे भी कम हो जाते हैं। इससे फेस पर होने वाले इंफेक्शन के खतरे को कम किया जा सकता है।

त्वचा में नमी बनाए रखेगा (Will maintain moisture in the skin)

त्वचा को हाइड्रेट रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसलिए इसे हफ्ते में दो बार पपीता और दूध से बना यह पैक लगाने से स्किन को हाइड्रेशन मिल सकता है और स्किन में चमक भी आएगी।

पपीता और दूध का असरदार फेसपैक कैसे बनाएं (How to make effective face pack of papaya and milk)

दूध और पपीता का असरदार फेसपैक बनाने के लिए नरम पपीते के 6-7 टुकड़े लें और उन्हें अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें 2-3 चमचे दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें और एक मिश्रण तैयार कर लें। अगर फेसपैक को और भी प्रभावी बनाना हो तो उसमें 1 चमच शहद मिला कर सबको अच्छे से मिक्स कर लें। अब इससे पहले चेहरे पर हल्का मसाज करें और फिर इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने पर चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- Papya Facepack: पपीता के साथ मिला के लगाए ये 1 चीज, चंद दिनों में चेहरा का ग्लो दमक उठेगा