Suniel Shetty Khandala Farmhouse: बॉलीवुड के 'अन्ना' यानी सुनील शेट्टी न सिर्फ फिल्मों के जरिए, बल्कि अपने लाइफस्टाइल के कारण भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। एक्टिंग से लेकर बिजनेस और होम डेकोर तक, उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी गहरी समझ और जुनून दिखाया है। उनका खंडाला में बना फार्महाउस ‘जहां’ इसका बेहतरीन उदाहरण है। बंजर जमीन को अपनी मेहनत और प्रकृति प्रेम से एक हरियाली से भरे स्वर्ग में बदल देना आसान काम नहीं होता, लेकिन सुनील शेट्टी ने इसे सच कर दिखाया। आइए जानते हैं उनके फार्महाउस की कहानी और उनके बाकी आलीशान प्रॉपर्टीज के बारे में।
सुनील शेट्टी का फार्महाउस ‘जहां’ मुंबई से लगभग दो घंटे की दूरी पर खंडाला की पहाड़ी पर स्थित है। जब उन्होंने इस जमीन को खरीदा था, तब वहां सिर्फ कुछ पेड़ और कैक्टस ही थे। लेकिन उन्होंने वहां खुद पेड़ लगाए और पत्थरों से भरी इस जमीन को हरे-भरे जंगल में बदल दिया। आज यह फार्महाउस 400 से ज्यादा पेड़ों, हरियाली और एक प्राकृतिक झरने से घिरा हुआ है।
‘जहां’ का इंटीरियर पूरी तरह प्रकृति से प्रेरित है। घर में लकड़ी की छतें और ऑटोमैटिक खुलने वाला छत है जिससे मॉडर्न टच और भी आकर्षक बना है, हवादार खिड़कियां और बड़े-बड़े सोफे हैं जो एक अर्थी, शांत और आरामदायक वातावरण देते हैं। घर में कई पौधे लगे हुए हैं, और एक आंगन में खुली छत के नीचे पेड़ उगने की पूरी जगह छोड़ी गई है। सुनील ने पुराने बड़े पत्थरों को सजावट का हिस्सा बनाया है और एक दीवार को उन्होंने अपने मास्क कलेक्शन से सजाया है।
सुनील शेट्टी के फार्महाउस में एक थिएटर रूम, स्विमिंग पूल और खुलने वाला छत वाला बैठने का भी स्थान है। यह घर प्राकृतिक सुंदरता के बीच सभी आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है। साथ ही बाहर बड़े लॉन में खूबसूरत स्विमिंग पूल है जो हरे-भरे बगीचे से जुड़ा है। सुनील अपने परिवार के साथ आराम से फिल्में देखने के लिए थिएटर रूम का आनंद लेते हैं।
फार्महाउस के बीचोंबीच एक प्राकृतिक जलधारा बहती है। इस झरने के ऊपर एक छोटा सा पुल बना है, जो फार्म को जोड़ता है। हर कमरे से बाहर का नजारा दिखता है, जिससे घर और प्रकृति के बीच की दूरी खत्म हो जाती है। सबसे खास है आउटडोर सिटिंग एरिया जिसमें एक convertible छत है जो बटन दबाते ही खुलती है।
खंडाला के फार्महाउस के अलावा, सुनील शेट्टी के पास मुंबई के पॉश Altamount रोड पर एक शानदार अपार्टमेंट है जिसकी कीमत ₹15-20 करोड़ के बीच बताई जाती है। 2024 में उन्होंने बेटे अहान के साथ मिलकर खार में ₹8.01 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी और हाल ही में दामाद केएल राहुल के साथ ठाणे में ₹9.85 करोड़ की जमीन ली है।
सुनील शेट्टी ने अपने पिता से हॉस्पिटैलिटी का हुनर सीखा था। उनका पहला रेस्टोरेंट ‘H2O’ भले ही बंद हो गया हो, लेकिन ‘Little Italy’ जैसे फाइन-डाइनिंग रेस्टोरेंट के जरिए उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई। साथ ही, उन्होंने रियल एस्टेट कंपनी S2 Realty शुरू की और ऑनलाइन फिटनेस कंपनी SQUATS में निवेश भी किया। इन सबके जरिए उनका नेट वर्थ लगभग ₹125 करोड़ तक पहुंच चुका है।
अगर आप इस तरह के सेलेब के लाइफ से जुड़ी बातों को पढ़ना चाहते हैं तो पत्रिका के लाइफस्टाइल न्यूज (Lifestyle News) सेक्शन की खबरों को पढ़िए। यहां पर आपको इस सेक्शन की रोचक खबरें मिलेंगी।
Updated on:
08 Jul 2025 01:39 pm
Published on:
08 Jul 2025 01:34 pm