Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj: टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज रिंकू सिंह और मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने 8 जून की शाम अपने नए जीवन की शुरुआत की, जब उन्होंने एक भव्य सगाई समारोह में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। प्रिया का रॉयल लहंगा और रिंकू का क्लासिक कोट-पैंट देखने लायक रहा, जिसने सभी मेहमानों का दिल जीत लिया। चलिए, जानते हैं इस खूबसूरत शाम के खास पल और उनके लुक की पूरी डिटेल्स।
यह सगाई समारोह लखनऊ के शानदार और लक्जरी होटल ‘द सेंट्रम’ में बड़े ही भव्य अंदाज में आयोजित किया गया। लगभग 300 खास मेहमानों की मौजूदगी ने इस समारोह को और भी खास बना दिया। इस खास मौके पर राजनीति और फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं जैसे की अखिलेश यादव, डिंपल यादव, और जया बच्चन जैसी प्रतिष्ठित शख्सियतों की उपस्थिति ने समारोह की रौनक को दोगुना कर दिया।
इस यादगार मौके पर रिंकू ने प्रिया को मुंबई से मंगवाई गई एक खास अंगूठी पहनाई, जबकि प्रिया ने रिंकू के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध ज्वेलरी डिजाइनर द्वारा डिजाइन की गई अंगूठी चुनी। इन दोनों अंगूठियों की कुल कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है, जो इस रिश्ते की खासियत और परस्पर सम्मान को दर्शाती है।
प्रिया सरोज ने इस खास दिन के लिए दिल्ली की जानी-मानी डिजाइनर महिमा महाजन द्वारा डिजाइन किया गया एक खूबसूरत पारंपरिक लहंगा पहना। यह आउटफिट न सिर्फ उनकी सुंदरता को निखार रहा है, बल्कि भारतीय परंपरा और मॉडर्न फैशन का शानदार तालमेल भी दिखा रहा है। उनका यह लुक समारोह की शोभा बन गया।
दूसरी ओर, रिंकू सिंह ने एक क्लासिक कोट-पैंट में बेहद स्मार्ट और एलिगेंट अंदाज में एंट्री की। उनका लुक भले ही सिंपल है, लेकिन इस सिंपल लुक में भी वे बेहद हैंडसम और स्टाइलिश नजर आ रहे ।
Updated on:
09 Jun 2025 10:04 am
Published on:
08 Jun 2025 04:10 pm