15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rose Day 2025: रोज डे पर गुलाब जैसा दमकेगा चेहरा, अपनाएं ये आसान स्किनकेयर टिप्स

Rose Day 2025: रोज डे के दिन दिखना चाहती हैं गुलाब की तरह खूबसूरत और ग्लोइंग? तो आपको अपनी त्वचा की सही देखभाल करने की जरूरत है। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने के बाद आपका चेहरा खिल उठेगा।

भारत

MEGHA ROY

Feb 03, 2025

Valentine Week 2025
Valentine Week 2025

Rose Day 2025: हर प्रेमी जोड़े को वैलेंटाइन वीक का इंतजार सालभर रहता है। शुरुआत 7 फरवरी रोज डे के दिन से होती है। ऐसे में खास दिखना अपने वैलेंटाइन के लिए बहुत जरूरी हो जाता है। यहां कुछ आसान स्किनकेयर टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से आपकी त्वचा निखार सकती है और अपने खास दिन को और भी खास बना सकती हैं। यह स्किनकेयर रूटीन आपको एकदम ग्लोइंग और रिफ्रेशिंग लुक देगा।

Valentine Week 2025: नेचुरल ग्लो के लिए 5 असरदार घरेलू नुस्खे

गुलाबी चेहरा पाने के लिए गुलाब का फेस पैक

गुलाब फेस पैक त्वचा को नेचुरली मॉइश्चराइज करेगा और चमक बढ़ाएगा। यह फेस पैक बनाना काफी आसान है। इसके लिए एक बाउल में 1 बड़ा चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट, 1 बड़ा चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

चेहरे को चमकाने के लिए नींबू और शहद का फेस मास्क

चेहरे पर अगर दाग-धब्बे और टैनिंग की समस्या है, तो यह फेस मास्क फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद दोनों सामग्री मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें- Valentine Day Skincare: पपाया मिल्क फेसपैक से वैलेंटाइन डे पर पाएं निखरी हुई त्वचा, सिर्फ एक एप्लिकेशन में

त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल

त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। क्योंकि एलोवेरा में प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं और यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है। इसके लिए एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

चेहरे को साफ करने के लिए ओटमील और दही का फेस स्क्रब

चेहरे को साफ करने के लिए ओटमील और दही का फेस स्क्रब बेहतरीन घरेलू नुस्खा है। ओटमील त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स हटती हैं और त्वचा साफ और मुलायम बनती है। इसे बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच ओटमील, 1 बड़ा चम्मच दही, दोनों सामग्री मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट तक स्क्रब करें और गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

त्वचा को टोन करने के लिए ककड़ी और पुदीने का फेस टोनर

अपने स्किन को टाइट करने के लिए ककड़ी और पुदीने का फेस टोनर फायदेमंद हो सकता है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट और फ्रेश रखेगा। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच ककड़ी का रस, 1 बड़ा चम्मच पुदीने का रस मिलाकर एक मिश्रण बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 5-7 मिनट तक छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को करना चाहते हैं इंप्रेस? पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स