15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Monsoon Travel Tips: मानसून ट्रिप प्लानिंग? ये 6 बातें रखें ध्यान में, ताकि यात्रा रहे शानदार और सुरक्षित

Monsoon Travel Tips: अगर आप भी मानसून में किसी शानदार ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो थोड़ी सी समझदारी और तैयारी के साथ ट्रिप प्लान करेंगे तो यह शानदार और बिना किसी परेशानी के पूरी हो जाएगी। यहाँ कुछ मानसून ट्रैवेलिंग टिप्स बताए गए हैं।

भारत

MEGHA ROY

Jul 15, 2025

Safety tips for monsoon travel फोटो सोर्स – Freepik
Safety tips for monsoon travel फोटो सोर्स – Freepik

Monsoon Travel Tips: मानसून का मौसम हर किसी के भीतर घूमने की चाह को और बढ़ा देता है। हरियाली से ढके पहाड़, झरते झरने, बादलों की ओट से झांकती धूप। ये नजारे दिल को सुकून और यादगार अनुभव देते हैं। लेकिन यह भी सच है कि बारिश के मौसम में ट्रैवल करने के लिए थोड़ी अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत होती है। एक छोटी सी लापरवाही आपके ट्रिप के मजे को परेशानी में बदल सकती है।
इसलिए अगर आप इस मानसून में दोस्तों या फैमिली के साथ हिल स्टेशन, घाटियां या झीलों का लुत्फ उठाने जा रहे हैं, तो ये 6 जरूरी बातें जरूर ध्यान में रखें ताकि आपकी यात्रा रोमांचक होने के साथ-साथ सुरक्षित भी बनी रहे।

पैकिंग में रखें मानसून स्पेशल चीजें

बारिश के मौसम में कपड़े और जूते जल्दी भीग सकते हैं, जिससे ट्रैवल में परेशानी हो सकती है। इसलिए अपने बैग में रेनकोट, वॉटरप्रूफ जैकेट, छाता, सैंडल या रबर सोल वाले जूते, और कुछ प्लास्टिक बैग्स जरूर रखें। साथ ही कपड़े हल्के, जल्दी सूखने वाले और आरामदायक हों यह भी जरूरी है।

मच्छरों से बचाव भी है जरूरी

मानसून में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे डेंगू जैसे रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए यात्रा में अपने साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे जरूर रखें और रात में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। बचाव के लिए फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहनना भी उपयोगी होता है।

स्मार्ट प्लानिंग करें और ट्रैफिक अपडेट्स चेक करें

मानसून में सड़कें फिसलन भरी होती हैं और कई जगह लैंडस्लाइड या जलभराव की समस्या हो सकती है। इसलिए ट्रिप पर निकलने से पहले वेदर अपडेट, रूट कंडीशन और स्थानीय प्रशासन की सलाह जरूर चेक करें। लोकेशन तक पहुंचने के लिए बैकअप रूट भी तय कर लें।

डिजिटल हेल्पर बनाएं अपने साथी

ऑफलाइन मैप्स, वॉटरप्रूफ पाउच में रखा गया फोन और पावर बैंक इस सीजन में आपके बेस्ट ट्रैवल बडी हो सकते हैं। बारिश में नेटवर्क डाउन होने की संभावना रहती है, इसलिए जरूरी लोकेशन और नंबर सेव करके रखें और ऑनलाइन बुकिंग्स की हार्ड कॉपी भी साथ रखें।

हेल्थ और हाइजीन का खास रखें ध्यान

मानसून में इंफेक्शन और वायरल फीवर का खतरा अधिक रहता है। इसलिए सैनिटाइजर, वेट वाइप्स, एंटीबैक्टीरियल साबुन, जरूरी दवाइयां और कीड़े भगाने वाली क्रीम अपने साथ रखें। गीले कपड़ों में ज्यादा देर न रहें और शरीर को हमेशा सूखा रखने की कोशिश करें।

लोकल गाइडलाइन और इमरजेंसी नंबर साथ रखें

हर ट्रैवल डेस्टिनेशन की अपनी कुछ स्थानीय नियम और आपदा सुरक्षा गाइडलाइन्स होती हैं। खासकर हिल स्टेशन या जंगल क्षेत्र में घूमने जा रहे हैं, तो Forest Department, Tourism Office या Local Police से जानकारी ज़रूर लें। साथ ही इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबरों को डायरी में लिख लें या फोन में सेव करके रखें।