Miss World 2025 Winner Opal Suchata Chuangsri: भारत में आयोजित 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले शनिवार को हैदराबाद में हुआ। इस प्रतियोगिता में थाईलैंड की सुचाता चुआंगस्री (Opal Suchata Chuangsri) ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 108 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, और 21 वर्षीय सुचाता ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सभी को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता।तो आइए जानते हैं कौन हैं यह खूबसूरत हसीना?
सुचाता चुआंगस्री, जिन्हें प्यार से “ओपल” कहा जाता है, थाईलैंड के खूबसूरत फुकेत शहर में 20 मार्च 2003 को जन्मीं थीं। उनका परिवार होटल व्यवसाय से जुड़ा हुआ है, जिससे उन्होंने बचपन से ही मेहमाननवाजी और लोगों से जुड़ने की कला सीखी। ओपल ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ फैशन और पेजेंट की दुनिया में भी कदम रखा और अपनी मेहनत और लगन से मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब अपने नाम किया।
सुचाता चुआंगस्री एक प्रतिभाशाली छात्रा हैं जो थामसैट यूनिवर्सिटी इंटरनेश्नल रिलेशन की स्टूडेंट हैं और थाई, अंग्रेजी और चीनी भाषाओं को अच्छे से पढ़ना और बोलना जानती हैं। सुचाता की सामाजिक पहल "ओपल फॉर हर" यह महिलाओं को ब्रेस्ट हेल्थ के बारे में जागरूक करने के लिए काम करता है।
उन्होंने "ओपल फॉर हर" नाम का एक अभियान शुरू किया इस पहल की शुरुआत उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव से प्रेरित होकर की, जब उन्होंने 16 साल की उम्र में स्तन सिस्ट के ऑपरेशन का सामना किया था। इस अभियान के माध्यम से, सुचाता महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और समय पर इलाज कराने के लिए प्रेरित करती हैं।
मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में मिस इथियोपिया दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि पोलैंड और मार्टिनिक की कंटेस्टेंट क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं मिस मार्टिनिक।
Published on:
01 Jun 2025 10:18 am