Twinkle Khanna Sister: पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारत ने आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक किया। इसके बाद भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली। इस युद्ध जैसी स्थिति में आम आदमी ही नहीं, सेलेब जैसे एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी घबरा गईं। इसके बाद ट्विंकल ने अपनी बहन को मुंबई आने के लिए कहा और बोला कि यहां पर राशन-पानी, दूध-पनीर सब व्यवस्था है। इतना ही नहीं बेसमेंट को 'बंकर' जैसे यूज करने की बात कही। कुल मिलाकर ट्विंकल ने युद्ध जैसी स्थिति में जिंदगी जीने की तैयारी कर ली थी। आइए जानते हैं कि वो क्या तैयारियां थीं-
ट्विंकल खन्ना ने अपनी बात को TOI के लिए लिखा है। ट्विंकल के ब्लॉग के अनुसार, भारत-पाक तनाव के बीच वो बहन के साथ फोन पर बात कर रही थीं। उनका मानना था कि ऐसी स्थिति में दिल्ली टार्गेट लिस्ट में होगा। ऐसे में वो बहन रिंकी को मुंबई आने के लिए कहने लगीं।
बहन रिंकी को ट्विंकल खन्ना ने बोला कि मैंने दो महीने के लिए राशन स्टोर कर लिया है। साथ ही पनीर बनाने के लिए एक बड़ा सा मशीन भी ले लिया है। बस तुम आ जाओ। इसके बाद रिंकी ने टोकते हुए असली नकली पनीर को लेकर बातें कीं। ट्विंकल ने ये भी बताया कि पनीर को लेकर उनकी मां के साथ भी बहस हो गई।
ट्विंकल खन्ना ने बहन रिंकी को ये भी कहा कि मेरे यहां पर बंकर जैसा तो कुछ नहीं है। लेकिन, बेसमेंट बहुत बड़ा है और बहुत जगह है। हालांकि, रिंकी बहन की इस बात को लेकर भी आने के लिए तैयार नहीं हुई।
रिंकी खन्ना का मानना था कि वो खुद प्रधानमंत्री आवास के 1 किमी के दायरे में रहती हैं। इससे सुरक्षित भला और कौन-सी जगह हो सकती है। ऐसे में ट्विंकल खन्ना के ऑफर को रिंकी ने रिजेक्ट कर दिया और कहा कि मुझे नहीं रहना तेरे बंकर यानि बेसमेंट में।
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की बहन का नाम रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) है। रिंकी मुंबई में नहीं रहती हैं, वो दिल्ली में परिवार के साथ हैं। रिंकी खन्ना फिल्मों में सफल नहीं होने पर ग्लैमर वर्ल्ड से हमेशा के लिए दूरी बना ली। रिंकी खन्ना ने साल 2003 में समीर सरन से शादी की। समीर एक बिजनेसमैन हैं।
रिंकी खन्ना के पति समीर सरन देश के जाने माने बिजनेसमैन हैं। समीर रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं। इसके अलावा वो रिसर्च की एक संस्थान के अध्यक्ष भी हैं। बताया ये भी जाता है कि समीर सरन लंदन में रहते हैं।
Updated on:
22 May 2025 01:17 pm
Published on:
20 May 2025 06:04 pm