18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Deepika Padukone की बेटी Dua नाम में छिपा है ये रहस्य, बच्चों का नाम रखने के लिए आप भी आजमाएं

Deepika Padukone Daughter Dua Name Meaning: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी 'दुआ' Dua Padukone Singh के नाम का असली अर्थ पता है क्या आपको?

मुंबई

Ravi Gupta

Nov 10, 2024

Deepika Padukone Daughter Dua Name Meaning
Deepika Padukone Daughter Dua Name Meaning

Deepika Padukone Daughter Dua Name Meaning: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी 'दुआ' Dua Padukone Singh के नाम का असली अर्थ पता है क्या आपको? दुआ का मतलब प्रार्थन होता है। मगर DUA नाम का एक और रहस्यमयी अर्थ है जो कि बहुत कम लोगों को पता है। ऐसे में चलिए हम दीपिका की बेटी दुआ पादुकोण के नाम का अर्थ (Dua Name Meaning) जानते हैं।

दीपिका-रणवीर की बेटी का नाम है दुआ पादुकोण सिंह (Deepika Padukone Daughter Dua)

दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर करके नाम के बारे में लिखा है। दीपिका ने लिखा है, "दुआ पादुकोन सिंह। 'दुआ': जिसका अर्थ है प्रार्थना। क्योंकि वह (दुआ) हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है…" बता दें, करीब एक सप्ताह पहले ही दीपिका ने बेटी के नाम का खुलासा किया है। जब नाम को लेकर पोस्ट किया तो कई लोगों ने ट्रोल भी किया।

दुआ पादुकोण सिंह की फोटो यहां देखिए (Deepika Padukone Daughter Dua Photo)

दुआ पादुकोण सिंह नाम का अर्थ क्या है (Dua Padukone Singh Name Meaning)

Dua Padukone Singh Name Meaning In Hindi: वैसे तो आप दीपिका पादुकोण की पोस्ट में ये देख ही चुके हैं कि वो लिखी हैं दुआ का मतलब प्रार्थना। मगर, सोशल मीडिया की थ्योरी की मानें तो DUA नाम में एक गहरा अर्थ भी छिपा है। हम एक बार उस बारे में भी जानेंगे।

D- Deepika
U- Ujjala
A- Anisha

D+U+A में दीपिका पादुकोण का पूरा परिवार ही छिपा है। डी से दीपिका, यू से उजाला पादुकोण (दीपिका की माता) और ए से अनीशा (दीपिका की बहन)। इस तरह से सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि दुआ का मतलब ये भी है। ऐसे में कई लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि इसमें रणवीर सिंह कहां हैं?

ये भी पढ़िए- Deepika Padukone प्रेगनेंसी में खाती थीं ये चीजें, जिसकी वजह से डिलीवरी हुई ‘नॉर्मल’

इसका जवाब जानने के लिए दुआ का पूरा नाम पढ़िए, दुआ पादुकोण सिंह यानी सिंह जोड़कर इस नाम में रणवीर को भी जोड़ लिया है। आपको कैसा लगा ये नाम का कॉम्बिनेशन? एक लॉजिक से दुआ नाम का अर्थ ये हो सकता है। अब देखना है कि इसको लेकर दीपिका-रणवीर खुलकर कब बोलते हैं। या ये सिर्फ सोशल थ्योरी बनकर ही रह जाती है।

आप भी बच्चों का नाम रखने के लिए आजमाएं ये ट्रिक (Creative ideas for baby name Indian)

Creative ideas for baby name: अब इस सोशल थ्योरी से आप नाम रखने का आईडिया ले सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे का नाम क्रिएटिव हो या उसका मतलब आपसे जुड़ा हो तो आप भी इस तरह नाम रख सकते हैं। अपने सबसे करीबी लोगों के नामों के पहले अक्षर को जोड़कर कुछ नाम बना सकते हैं। हालांकि, नाम बनने के बाद ये जरूर चेक करें कि उसका अर्थ भी बढ़िया हो।