15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rice Water for Blackheads : क्या चावल का पानी ब्लैकहेड्स को हटा सकता है? जानें सच्चाई

Rice Water Benefits : अगर आप भी ब्लैकहेड्स से परेशान होकर सब कुछ ट्राई कर चुके हैं तो चावल का पानी आपके लिए नया गेमचेंजर हो सकता है। आजकल स्किनकेयर में खूब चर्चा में है। तो क्या वाकई यह जिद्दी ब्लैकहेड्स हटा सकता है? (Rice Water for Blackheads)

भारत

Manoj Vashisth

Jun 30, 2025

Rice Water for Blackheads
Rice Water for Blackheads : क्या चावल का पानी ब्लैकहेड्स को हटा सकता है? जानें सच्चाई (फोटो सोर्स : Freepik)

Rice Water for Blackheads : कभी खुद को बाथरूम में तेज लाइट के नीचे आईने के सामने खड़ा पाया है? और फिर अचानक नाक की उन जिद्दी ब्लैकहेड्स पर नजर पड़ जाए तो एकदम मूड खराब हो जाता है सके बाद स्क्रब घिसे, स्ट्रिप्स चिपकाए, चेहरे पर भाप का शेक मतलब सब ट्राई कर चुके हो। फिर भी और फिर ब्लैकहेड्स जाने का नाम नहीं ले रहे हैं तो चावल का पानी (Rice Water for Blackheads) ही असली गेमचेंजर बन सकता है। वही सफेद सा पानी जो चावल धोने या उबालने के बाद बच जाता है अब वही स्किनकेयर का नया क्रश बन गया है। अब सवाल ये है क्या वाकई में ये चावल का पानी ब्लैकहेड्स को हटा सकता है चलो जरा इस स्किनकेयर के गुप्त ज्ञान की परतें खोलते हैं।

Rice Water for Blackheads : आखिर क्या है ये चावल का पानी?

चावल का पानी (Rice Water for Blackheads) सुनने में तो बस उबले चावल का बचा-खुचा पानी लगेगा लेकिन जनाब इसमें कमाल का माल छुपा है। विटामिन B1, C, E, ऊपर से मिनरल्स और अमीनो एसिड्स एकदम फुल पैकेज। एशियाई देशों खासकर जापान और कोरिया में तो ये ब्यूटी सीक्रेट्स का बादशाह रहा है। लोग इसे टोनर की तरह, ग्लो लाने के लिए या जब स्किन सूज जाए तब भी इस्तेमाल करते आए हैं मतलब आपके महंगे टोनर आने से बहुत पहले से ही ये ‘ओजी टोनर’ था।

अब बड़ा सवाल क्या ये सच में चावल का पानी (Rice Water for Blackheads) ब्लैकहेड्स और उन बड़े-बड़े पोर्स को खत्म कर सकता है? चलो, इसी की पड़ताल करते हैं।

यह भी पढ़ें : मॉनसून में भी बालों की चमक रहेगी बरकरार, चावल के पानी से ऐसे बनाएं नेचुरल शैम्पू

ब्लैकहेड्स पर कैसे काम करता है चावल का पानी

ब्लैकहेड्स तब बनते हैं जब आपके रोमछिद्र तेल, मृत त्वचा कोशिकाओं और गंदगी से भर जाते हैं। चावल का पानी ठीक वैसा नहीं करता जैसे कोई पोर स्ट्रिप उन्हें खींच कर निकाल दे लेकिन इसके फायदे कुछ अलग और बेहद खास हैं:

कोमल टोनर का काम: चावल का पानी तेल के उत्पादन को संतुलित करने और त्वचा को हल्का कसने में मदद करता है। समय के साथ यह आपके रोमछिद्रों को छोटा और कम गंदा दिखा सकता है।

सूजन कम करे: अगर ब्लैकहेड्स के आसपास लालिमा या जलन है तो चावल का पानी राहत दे सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और स्टार्च परेशान त्वचा को शांत करते हैं और लालिमा को कम करते हैं।

हल्का एक्सफोलिएशन: अपने प्राकृतिक अम्लों के कारण, चावल का पानी मृत त्वचा कोशिकाओं को बहुत धीरे से हटाने में मदद करता है, जिससे रोमछिद्रों को शुरू में ही बंद होने से रोका जा सकता है। तो यह ब्लैकहेड्स को तुरंत तो नहीं निकालेगा लेकिन यह एक निवारक उपचार की तरह काम करता है।

Rice Water Benefits for Hair: चावल के पानी से बाल धोने से क्या होता है?

चावल के पानी का उपयोग कैसे करें? (How to use Rice Water)

इसे बनाना और उपयोग करना बेहद आसान है। यहां आपकी मिनी स्किनकेयर दिनचर्या है:

चावल का पानी तैयार करें: आधा कप सफेद चावल (पहले धो लें) को 2 कप पानी में लगभग 30 मिनट के लिए भिगो दें। बीच-बीच में हिलाते रहें फिर पानी को एक साफ जार में छान लें। इसे फ्रिज में रखें और 5-7 दिनों के भीतर उपयोग करें।

उपयोग के तरीके:

क्लींजिंग के बाद कॉटन पैड से टोनर की तरह लगाएं।

इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर चेहरे पर स्प्रे करें।

एक शीट मास्क या कॉटन पैड को इसमें भिगोकर त्वरित DIY मास्क के रूप में उपयोग करें।

यह भी पढ़ें : Important Medical Tests : 50 की उम्र के बाद ये 5 टेस्ट हैं सबसे जरूरी

साइड इफेक्ट्स? (Rice Water Side effects)

चावल का पानी वैसे तो बड़ा जेंटल होता है लगभग हर स्किन टाइप के लिए ठीक-ठाक है। लेकिन अगर आपकी स्किन बहुत कोमल है मतलब बहुत ज्यादा सेंसिटिव या फंगल एक्ने वाला सीन है तो बिना पैच टेस्ट किए सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए ।

इसे फ्रिज में महीनों तक नहीं रखना चाहिए वरना खुद ही ‘फर्मेंट’ होकर गड़बड़ कर देगा।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।