15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Multani Mitti For Hair: फॉलिंग हेयर को रोकने के लिए मुल्तानी मिट्टी का ऐसे करें उपयोग

Multani Mitti For Hair: अनहेल्दी डाइट, धूप और प्रदूषण के कारण बालों की मजबूती कमजोर हो जाती है और हेयर फॉल की समस्या बढ़ने लगती है, साथ ही बालों की चमक भी खो जाती है। इस स्थिति में घर के नैचुरल उपायों से बालों की खोई हुई चमक वापस आ सकती है।

भारत

MEGHA ROY

Feb 28, 2025

How to use multani mitti for hair
How to use multani mitti for hair

Multani Mitti For Hair: आजकल हेयर फॉल की समस्या सामान्य हो गई है, इसके कई कारण होते हैं जैसे स्ट्रेस, खराब आहार, हार्मोनल इम्बैलेंस और प्रदूषण। हमारे बालों को असल मजबूती हमारी हेल्दी डाइट से ही मिलती है। अगर आपको भी हेयर फॉल की समस्या है, तो कुछ सरल घरेलू तरीकों से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी, जिसे Fuller's Earth भी कहा जाता है, बालों के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय साबित हो सकती है। इसकी शुद्धता और विशेष गुणों के कारण, मुल्तानी मिट्टी बालों की जड़ों को मजबूत करने, स्कैल्प को साफ करने और बालों का झड़ना रोकने में मदद कर सकती है। आइए जानें, मुल्तानी मिट्टी से फॉलिंग हेयर को रोकने के लिए उसे कैसे सही तरीके से उपयोग किया जा सकता है।

बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी है काफी गुणकारी (Multani Mitti is very beneficial for hair)

मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए एक वरदान के समान है। यह त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ बालों को भी हेल्दी और जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करती है।

शाइनी बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti for shiny hair)

अगर आप भी अपने बालों को प्राकृतिक रूप से शाइनी बनाना चाहते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी का सही तरीका अपनाना चाहिए।

बालों की जड़ों को मजबूती करें मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti strengthens hair roots)

मुल्तानी मिट्टी बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करती है और बालों के झड़ने को कम करने में मदद करती है।

डैंड्रफ की समस्या में राहत (Relief from dandruff problem)

मुल्तानी मिट्टी में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं, जिससे जलन और खुजली में राहत मिलती है।

ऑयली बालों के लिए फायदेमंद (Beneficial for oily hair)

अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। यह बालों से अतिरिक्त तेल को निकालकर उन्हें गहराई से पोषित करती है।

बालों की नमी बनाए रखना (Maintaining hair moisture)

मुल्तानी मिट्टी बालों के रूखापन को दूर कर उन्हें मॉइश्चराइज करती है और बालों में नमी बनाए रखती है।

इसे भी पढ़ें- घने और मजबूत बालों के लिए इन दानों का इस्तेमाल असरदार हो सकता है |Methi for Hair growth

मुल्तानी मिट्टी लगाने का तरीका (Method of applying multani mitti)

-2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।


-इसमें 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं।


-इस पेस्ट को बालों की जड़ों और सिर पर अच्छे से लगाएं।


-20-30 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Multani Mitti: मुल्‍तानी मिट्टी से पाएं गोरी त्वचा