Aamir Khan New Girlfriend Gauri Spratt: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर अपने लिए परफेक्ट पार्टनर खोज लिया है। आमिर खान ने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई गर्लफ्रेंड (Aamir Khan New Girlfriend) गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया। इस दौरान आमिर ने यहां तक कह दिया कि ये कटरनी से भी अधिक सुंदर है। इस तरह से आमिर ने ये साबित कर दिया कि वो सिंगल लाइफ नहीं जी रहे हैं। रिलेशनशिप को लेकर कंफर्मेशन होने के बाद अब फैंस आमिर खान और गौरी स्प्रैट की शादी को लेकर इंतजार करने लगे हैं। चलिए, हम जानते हैं कि गौरी स्प्रैट कौन है (Who Is Gauri Spratt), वो क्या करती हैं और कहां तक पढ़ी-लिखी हैं (Gauri Spratt Education) आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड।
1 - गौरी स्प्रैट कौन है?
2- गौरी स्प्रैट और आमिर खान कब से साथ हैं?
3- गौरी स्प्रैट का परिवार
4 - गौरी स्प्रैट कहां से पढ़ी हैं?
5 - गौरी स्प्रैट की बिजनेस, संपत्ति और लाइफस्टाइल
अभी तक गौरी स्प्रैट को कोई नहीं जानता था। मगर, आमिर खान ने जैसे ही अपने बर्थडे पार्टी पर मिलवाया उसके बाद सोशल मीडिया पर गौरी को लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि, कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई थी। लेकिन अब आमिर की ओर से ही इसको लेकर स्पष्ट कर दिया गया है। गौरी का फिल्मी दुनिया से सीधा कनेक्शन नहीं है। ये बेंगलुरु की रहने वाली हैं। अब मुंबई में शिफ्ट कर गई हैं।
आमिर खान ने ये भी बताया है कि वो गौरी से 25 साल पहले मिले थे। हालांकि, बीच में संपर्क टूट गया था लेकिन 18 माह से लगातार साथ रह रहे हैं। इस तरह ये साफ हो चुका है कि दोनों की दोस्ती बेहद पुरानी है। साथ ही लंबे समय से जान पहचान के बाद रिश्ते को आगे लेकर गए हैं।
गौरी स्प्रैट के परिवार की बात करें तो माता तमिल और पिता आयरिश हैं। इनके दादाजी फ्रीडम फाइटर रहे हैं। माता का नाम रीता स्प्रैट है जो कि बिजनेसवुमन है। गौरी एक बिजनेस वाली फैमिली से आती हैं। गौरी स्प्रैट सिंगल मदर हैं उनका एक छह साल का बेटा भी है।
गौरी स्प्रैट ने लंदन से पढ़ाई की है। ये फैशन और स्टाइल की दुनिया की जानकार हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन (University of the Arts, London) फैशन स्टाइलिंग एंड फोटोग्राफी की पढ़ाई की हैं।
गौरी स्प्रैट अपनी मां के बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। ये लंबे समय से सैलून चलाते आ रही हैं। लंदने से आने के बाद मां के सैलून को आगे बढ़ाने का काम किया है। इनकी मां बेंगलुरु में और ये मुंबई में सैलून को मैनेज करती हैं। इस तरह से अपनी फैमिली बिजनेस को आगे ले जाने का काम कर रही हैं।
संपत्ति की बात करें तो इसको लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। मगर, इनके पास कार हैं और मुंबई में भी अपना घर है। जैसा कि आमिर ने बताया है कि ये कटरीना से भी अधिक सुंदर हैं। इससे आप इनके पर्सनल लाइफस्टाइल का अंदाजा लगा सकते हैं।
Updated on:
14 Mar 2025 04:39 pm
Published on:
14 Mar 2025 12:46 pm