15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sawan Special Mehndi: सावन में रचाएं साजन के नाम की मेहंदी, देखें ये 5 डिजाइन

Sawan Special Mehndi: इस सावन, आप भी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइनों के साथ अपने साजन के नाम की मेहंदी रचाकर इस त्योहार को और भी यादगार बनाना चाहती हैं। यहां पारंपरिक और मॉडर्न मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन आइडियाज दिए गए हैं। इन खूबसूरत डिजाइनों में से कोई भी चुनें और सावन के इस रोमांटिक मौसम का पूरा लुत्फ उठाएं।

भारत

MEGHA ROY

Jul 02, 2025

Mehndi Designs for Sawan Festival
Mehndi Designs for Sawan Festival फोटो सोर्स – Freepik

Sawan Special Mehndi 2025: सावन का महीना भारतीय संस्कृति में बेहद खास माना जाता है। यह ना केवल हरियाली और बारिश का मौसम लेकर आता है, बल्कि यह महिलाओं के लिए सजने-संवरने और परंपराओं को निभाने का भी समय होता है। खासकर कुंवारी लड़कियों और विवाहित महिलाओं के बीच सावन की मेहंदी लगाने का चलन बहुत पुराना है। कहा जाता है कि सावन में मेहंदी लगाने से रिश्तों में प्यार बढ़ता है और सौभाग्य में वृद्धि होती है। सावन में हर सोमवार भगवान शिव की पूजा के साथ महिलाएं और युवतियां श्रृंगार करती हैं और हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाती हैं। इस बार आप भी अपने साजन के नाम की मेहंदी रचाकर न सिर्फ उन्हें स्पेशल फील करवा सकती हैं, बल्कि अपने हाथों की खूबसूरती भी बढ़ा सकती हैं। अगर आप कंफ्यूज हैं कि किस तरह की मेहंदी लगवाएं, तो यहां हम आपको कुछ स्टाइलिश और लेटेस्ट डिजाइन बता रहे हैं, जिसमें साजन के नाम को भी खूबसूरती से शामिल किया जा सकता है।

मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन

अगर आपको सिंपल और क्लासी डिजाइन पसंद है, तो मिनिमलिस्ट मेहंदी परफेक्ट है। इसमें आप हथेली के बीच या उंगलियों के पास छोटे फूल, बेल-पत्तियों को बना सकती हैं जैसे इस तस्वीर में बनाए गए हैं। ये आपके हाथों में बेहद खूबसूरत लगेंगे।

यह भी पढ़ें- सावन में इस विधि से रुद्राक्ष में आ जाती है शिवजी की शक्ति, पढ़े रुद्राक्ष धारण करने के नियम और राशि अनुसार मंत्र

पारंपरिक फूल-बूटियों के डिजाइन

अगर आपको ट्रेडिशनल डिजाइन पसंद है तो बड़े-बड़े फूल, बेल-पत्तियों का पैटर्न बनवा सकती हैं जैसे इस तस्वीर में बनाए गए हैं। साथ ही इन डिजाइनों के बीच साजन का नाम या पहला अक्षर खूबसूरती से लिखवा सकती हैं। यह डिजाइन देखने में बेहद आकर्षक लगता है और सावन के त्योहारी लुक को पूरा करता है।

ब्राइडल स्टाइल फुल हैंड मेहंदी

अगर आप फुल हैंड मेहंदी चाहती हैं, तो ब्राइडल स्टाइल डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तस्वीर में ट्रेंडी और ट्रैडिशनल का परफेक्ट फ्यूजन है। यह डिजाइन ना सिर्फ देखने में रिच लगता है, बल्कि आपके हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ाएगा।

हाफ एंड हाफ डिजाइन

हाफ एंड हाफ डिजाइन का मतलब है कि दोनों हाथों में मिलाकर कोई एक पूरा पैटर्न बनता है जैसे इस तस्वीर में नजर आ रहा है। यह स्टाइल कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है और इसमें साजन के नाम को भी स्मार्ट तरीके से जोड़ा जा सकता है।

फिंगर टिप्स डिजाइन में साजन का नाम

अगर आप ज्यादा भारी डिजाइन नहीं चाहतीं तो फिंगर टिप्स पर कुछ आसान पैटर्न बनवा सकती हैं। यह डिजाइन बेहद ट्रेंडी लगता है, खासकर कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें- Mehndi Design For Hartalika Teej: हरतालिका तीज के दिन दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो इन मेहंदी डिजाइनों से बढ़ाएं अपने हाथों की रौनक