scriptHeavy Rain: कोटा समेत इन जिलों में मूसलाधार बारिश, उफान पर आए नदी-नाले, टूटे संपर्क, घरों और अंडरपास में भरा पानी, देखें तस्वीरें | Torrential Rain In Kota Mausam Baran Jhalawar Jaipur River Overflow Flood Like Situation In Rajasthan Weather | Patrika News
कोटा

Heavy Rain: कोटा समेत इन जिलों में मूसलाधार बारिश, उफान पर आए नदी-नाले, टूटे संपर्क, घरों और अंडरपास में भरा पानी, देखें तस्वीरें

Kota Weather: रामगंजमंडी में 2 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी है। सुबह 8 बजे तक 186 मिमी बारिश दर्ज की गई और बारिश अभी भी जारी है।

कोटाJul 17, 2025 / 11:29 am

Akshita Deora

भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Monsoon: राजस्थान के कोटा, बारां, झालावाड़, जयपुर समेत कई जिलों में अलसुबह से ही बारिश का दौर जारी है। कहीं झमाझम तो कहीं भारी बारिश हो रही है जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए।
Kota Weather
सुबह-सुबह बच्चे भी स्कूल के लिए भीगते हुए पहुंचे। वहीं मौसम विभाग ने आज पूरे दिन के लिए कोटा, बारां और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन, वज्रपात समेत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। (फोटो: पत्रिका)
Kota Weather
अंडरपास में भरा पानी (फोटो: पत्रिका)

कोटा में हुई सबसे ज्यादा बारिश

पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
Kota Weather
राजस्थान में सर्वाधिक बारिश कोटा के रामगंजमंडी में 186.0 मिलीमीटर दर्ज की गई और सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। (फोटो: पत्रिका)
Kota Weather
(फोटो: पत्रिका)

सुबह से ही हो रही भारी बारिश

रामगंजमंडी में 2 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने शहर की व्यवस्था बिगाड़ दी है। सुबह 8 बजे तक 186 मिमी बारिश दर्ज की गई और बारिश अभी भी जारी है। शहर को जोड़ने वाली सभी सड़कें पानी में डूब गई जिससे संपर्क कट गए।
Kota Weather
तेज बारिश के कारण कृषि उपज मंडी की दीवार टूट गई जिससे वहां रखा 25 बोरी धनिया बरसात में बह गया। वहीँ पंचमुखी नाले का पानी रोसली गांव की मुख्य सड़क पर फैल गया। (फोटो: पत्रिका)
Kota Weather
सुल्तानपुर, सांगोद, अयाना और रावली सहित कई इलाकों में भी भारी बारिश का असर देखने को मिला है। सांगोद में एक घंटे की तेज बारिश हुई जबकि उजाड़ नदी पर बने भीमसागर बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है। रावली में पुलिया और घरों में पानी भर गया। अयाना क्षेत्र में तो बारिश के दौरान वृद्ध का अंतिम संस्कार टीन शेड के अभाव में तिरपाल लगाकर करना पड़ा। (फोटो: पत्रिका)
Kota Weather
रामगंजमंडी की स्टील फैक्ट्री के मकानों और अंडरपास में भी बरसाती पानी भर गया है, जिससे ये रास्ता भी ब्लॉक हो गया।

Hindi News / Kota / Heavy Rain: कोटा समेत इन जिलों में मूसलाधार बारिश, उफान पर आए नदी-नाले, टूटे संपर्क, घरों और अंडरपास में भरा पानी, देखें तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो