scriptKota: ड्यूटी करके आते ही RAC जवान की मौत, 15 दिन पहले ही नए घर में हुए थे शिफ्ट | Kota RAC Jawan Died By Heart Attack After Shifting In New House | Patrika News
कोटा

Kota: ड्यूटी करके आते ही RAC जवान की मौत, 15 दिन पहले ही नए घर में हुए थे शिफ्ट

Rajasthan News: जब वह अपने घर पहुंचे तो उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कोटाJul 19, 2025 / 02:01 pm

Akshita Deora

मृतक RAC जवान (फोटो: पत्रिका)

Kota RAC Jawan Died: राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के एक जवान की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। जवान की पहचान 51 वर्षीय रमेश कुमार के रूप में हुई है।

सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया

दादाबाड़ी थाना के हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र सांखला ने जानकारी दी कि रमेश कुमार मूल रूप से कोटा के कैथूनीपोल क्षेत्र के निवासी थे और वर्तमान में कुन्हाड़ी में रह रहे थे। शुक्रवार शाम जब वह ड्यूटी करके अपने घर पहुंचे तो उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें

माना जा रहा हार्ट अटैक

चिकित्सकों और पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। हालांकि सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

29 वर्षों से कर रहे थे सेवा

प्लाटून कमांडर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रमेश कुमार पिछले 29 वर्षों से आरएसी में सेवाएं दे रहे थे। वे अपने काम के प्रति समर्पित और अनुशासित कर्मचारी माने जाते थे। हाल ही में करीब 15 दिन पहले ही वे अपने नए मकान में शिफ्ट हुए थे, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार और विभाग सदमे में है।

Hindi News / Kota / Kota: ड्यूटी करके आते ही RAC जवान की मौत, 15 दिन पहले ही नए घर में हुए थे शिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो